मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए अपना थीम कैम्पेन लॉन्च कर दिया है.
मौजूदा विजेता प्रशंसकों को सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए जश्न में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रही है.
फ्रेंचाइजी ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें प्रशंसक अपने घरों और कॉलोनियों में सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर जश्न मानते दिखाई दे रहे हैं.
फ्रेंचाइजी ने एक बयान में कहा, 'यह हमारे परिवार की भावना को बताता है, जो किसी भी स्थिति में सिमटती नहीं है.'
आईपीएल-2020 का आयोजन इस बार कोविड-19 के कारण संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया जा रहा है. सीजन के पहले मैच में मुंबई का सामना चेन्नई सपुर किंग्स से होगा.