रोहित शर्मा के नाबाद अर्धशतक और पारी की अंतिम गेंद पर उनके छक्के की मदद से मुंबई इंडियन्स ने आईपीएल-5 के रोमांचक मैच में यहां डेक्कन चार्जर्स को पांच विकेट से हराकर दूसरी जीत दर्ज की.
पोलार्ड क्रिस्टियन की नीची फुलटास को उठाकर मारने की कोशिश में डीप मिड आफ में धवन को कैच दे बैठे. उन्होंने 18 गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के जड़े.
इससे पहले मुनाफ पटेल (20 रन पर चार विकेट) और लसिथ मलिंगा (27 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी से डेक्कन चार्जर्स को नौ विकेट पर 138 रन पर रोक दिया था.
मलिंगा ने अमित मिश्रा बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया.
संगकारा मुनाफ के अगले ओवर में बोल्ड हो गए. इस विकेट को लेकर हालांकि थोड़ा ड्रामा भी हुआ. गेंद संगकारा के बल्ले का किनारा लेकर आफ स्टंप से टकराई और बेल्स उठ गए लेकिन इसके तुरंत बाद गेंद विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के पैड से टकराकर दोबारा विकेट में समा गई.
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे डेक्कन चार्जर्स की शुरूआत खराब रही और उसने नौ रन तक ही सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल (01) और भरत चिपली (01) के विकेट गंवा दिए. इन दोनों को मुनाफ ने पवेलियन भेजा.
डेक्कन की ओर से कैमरून वाइट ने नाबाद 30 रन बनाएं.