scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

इस पूर्व क्रिकेटर की पत्नी पर आई थी मुसीबत, दर्शकों के कारण छोड़ना पड़ा था स्टेडियम

Murali kartik
  • 1/6

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर मुरली कार्तिक ने हैरान करने वाला खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि 2012 में काउंटी मैच के दौरान उनकी पत्नी को स्टेडियम से भागना पड़ा था. ये मैच समरसेट और सरे के बीच था. कार्तिक मुकाबले में सरे की ओर से खेल रहे थे. 

murali kartik
  • 2/6

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन के यूट्यूब चैनल पर मुरली कार्तिक ने कहा कि समरसेट के एक बल्लेबाज को मांकड़िंग करना काफी विवादित साबित हुआ था. स्टेडियम में बैठे दर्शक इतने आक्रामक हो गए थे कि उनकी पत्नी को मैदान से ही जाना पड़ा. दर्शक टीम के ड्रेसिंग रूम तक पहुंच गए थे.
 

murali kartik
  • 3/6

मुरली कार्तिक ने कहा, 'टाउंटन में खेले गए उस मैच में मैंने समरसेट के बल्लेबाज एलेक्स बैरो को मांकड़िंग किया था, जिसके बाद मेरे खिलाफ हूटिंग हुई. सरे के कप्तान गैरेथ बैटी को भी ये झेलना पड़ा. मैंने बल्लेबाज को तीन बार चेतावनी भी दी थी, लेकिन वो माना नहीं. इसके बाद मुझे एलेक्स बैरो को मांकड़िंग करनी पड़ी.' 

Advertisement
murali kartik
  • 4/6

मुरली कार्तिक ने आगे कहा कि मैंने पहले भी करियर में 5 बल्लेबाजों को मांकड़ किया था, लेकिन इस बार इतना विवाद इसलिए हुआ क्योंकि मैं समरसेट को छोड़कर सरे गया था. उन्होंने कहा कि समरसेट क्लब मुझसे नाराज था कि मैं उन्हें छोड़कर सरे जा रहा हूं. यहां तक कि मेरी पत्नी पर भी आरोप लगाया गया कि चूंकि उसे शहर में रहना अच्छा लगता है, इसलिए मैं समरसेट छोड़कर लंदन के क्लब से जुड़ रहा हूं. (Photo- Getty images)

murali kartik
  • 5/6

कार्तिक ने कहा कि मेरी नजर में मांकड़िंग गलत नहीं है. अगर मेरा बस चले तो मैं टीम के सभी बल्लेबाजों को इस तरह आउट कर दूं. कार्तिक ने अश्विन के मांकड़िंग पर कहा कि उन्होंने ट्विटर पर ऑफ स्पिनर के लड़ाई लड़ी. कार्तिक ने कहा, 'आपने (अश्विन) भी आईपीएल-2019 में मांकड़िंग की थी. तब मैंने ट्विटर पर पूछा था कि कोई कैसे इसके लिए गेंदबाज को दोष दे सकता है.' 
 

murali kartik
  • 6/6

मुरली कार्तिक ने भारत के लिए 8 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने 37 वनडे और 1 टी20आई भी खेला है. कार्तिक कई वर्षों तक काउंटी क्रिकेट भी खेले हैं. वह मिडलसेक्स, सरे और समरसेट टीम का हिस्सा रह चुके हैं. 

Advertisement
Advertisement