इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा है कि बेन स्टोक्स अंतरिम कप्तान के तौर पर जो रूट के विकल्प हैं. हुसैन ने हालांकि कहा है कि स्टोक्स को स्थाई तौर पर कप्तान नियुक्त करना अच्छा नहीं रहेगा. इंग्लैंड की टेस्ट टीम के नियमित कप्तान रूट आठ जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि उनकी पत्नी दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं.
हुसैन ने कहा कि रूट की गैरमौजूदगी में स्टोक्स अच्छा काम करेंगे. हुसैन ने अंग्रेजी अखबर डेली मेल में अपने कॉलम में लिखा, अस्थायी रूप से रूट की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी के लिए स्टोक्स से बेहतर कोई विकल्प नहीं है. उन्होंने कहा, 'स्टोक्स काफी वफादार हैं, इसलिए रूट को इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं कि वह अपनी जिम्मेदारी ऐसे इंसान को सौंप रहे हैं, जिसका कोई अप्रत्यक्ष मकसद हो.'
हुसैन ने कहा, 'जब रूट वापस आएंगे तो स्टोक्स आसानी से कप्तानी उन्हें सौंप देंगे. वह निश्चित तौर पर कप्तानी में जुनून और ऊर्जा लेकर आएंगे. हुसैन ने स्टोक्स को स्थायी तौर पर कप्तानी सौंपने के बारे में भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, 'स्थायी तौर पर कप्तानी देना अलग मुद्दा है. इंग्लैंड की कप्तानी स्थायी रूप से आने के साथ ही उम्मीदें, चयन, उतार-चढ़ाव और कई सारी चीजें आती हैं. इसलिए मैं स्टोक्स को स्थायी रूप से कप्तान बनाने के पहले सोचूंगा.'
हुसैन ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि इस समय विश्व क्रिकेट में स्टोक्स से ज्यादा कोई कुछ कर सकता है. विराट कोहली कर सकते हैं, लेकिन वह गेंदबाजी नहीं करते. स्टोक्स की थाली भरी है और जब वह कुछ करते हैं तो कुछ अधूरा नहीं रहता. स्टोक्स को हर चीज 100 माइल प्रति घंटे की रफ्तार से करनी है. उनके लिए कोई दूसरा रास्ता नहीं है.'