scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

नाथन लियोन बोले- रहाणे वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज, मेरे पास उन्हें आउट करने का खास प्लान

India vs Australia
  • 1/8

ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने सोमवार को कहा है कि उनके पास भारत के कप्तान अजिंक्य रहाणे के खिलाफ कुछ खास प्लान हैं. रहाणे ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में शतक जमाया था और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

India vs Australia
  • 2/8

इस जीत के साथ ही भारत ने चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली थी. एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को शर्मनाक हार मिली थी. नाथन लियोन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि रहाणे ने मेलबर्न में शानदार बल्लेबाजी की थी.'

India vs Australia
  • 3/8

नाथन लियोन ने कहा, 'मैं रहाणे के खिलाफ कुछ खास प्लान लेकर आ रहा हूं और कुछ और खिलाड़ियों के लिए भी. उम्मीद है कि मैं उन्हें अच्छे से लागू कर सकूंगा.' नाथन लियोन ने रहाणे की तारीफ की और कहा कि वह स्लेजिंग पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं और शांत रहते हैं.

Advertisement
India vs Australia
  • 4/8

नाथन लियोन ने कहा, 'रहाणे विश्व स्तर के बल्लेबाज हैं. उनके पास जो धैर्य है, जो वो क्रीज पर दिखाते हैं, वह ज्यादा विचलित नहीं लगते हैं. वह स्लेजिंग पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं. वह काफी शांत हैं. वह कुछ अलग लेकर आते हैं. वह विराट कोहली की जगह टीम की कप्तानी कर रहे हैं. मैं जानता हूं कि हमें उनके खिलाफ तैयार रहना होगा.'
 

India vs Australia
  • 5/8

33 साल के नाथन लियोन ने कहा कि एडिलेड में 20 विकेट लेने और मेलबर्न में मौके बनाने से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को आत्मविश्वास मिला है, जो आने वाले दो टेस्ट मैचों में टीम के काम आएगा.

India vs Australia
  • 6/8

नाथन लियोन ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो, हम अपनी गेंदबाजी से काफी खुश हैं, हमने एडिलेड में जल्दी-जल्दी 20 विकेट लिये. मेलबर्न में भी हमने अच्छा किया और मौके बनाते रहे, जो हमारे लिए सकारात्मक बात है.'

India vs Australia
  • 7/8

लियोन ने कहा, 'हम एक गेंदबाजी ग्रुप के तौर पर काफी आत्मविश्वासी हैं. निजी तौर पर मेरे पास कुछ प्लान हैं. मैं इसके लिए तैयार हूं.' सिडनी में अपने करियर का 99वां टेस्ट खेलने जा रहे लियोन ने कहा कि उनके पास रोहित शर्मा के खिलाफ भी प्लान हैं.'

India vs Australia
  • 8/8

लियोन ने कहा, 'रोहित शर्मा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं. यह हमारे लिए बड़ी चुनौती होने वाली है, लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे. यह देखना दिलचस्प होगा कि वह उनकी जगह किसे बाहर करते हैं, लेकिन हमारे पास उनके लिए प्लान तैयार हैं. उम्मीद है कि हम उन्हें जल्दी आउट कर लेंगे.'

Advertisement
Advertisement