ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में चोटिल उमेश यादव की जगह तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया. नवदीप सैनी ने भारत के लिए टेस्ट में अपना डेब्यू किया है. नवदीप सैनी भारतीय टीम की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 299वें खिलाड़ी बने. नवदीप सैनी को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट कैप सौंपी.
Congratulations @navdeepsaini96. He realises his dream of playing Test cricket for #TeamIndia today. A proud holder of 🧢 299 and he receives it from @Jaspritbumrah93. #AUSvIND pic.twitter.com/zxa5LGJEen
— BCCI (@BCCI) January 6, 2021
28 वर्ष के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी लगातार 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने की क्षमता रखते हैं. नवदीप सैनी भारत के लिए टी-20 और वनडे इंटरनेशनल में पहले ही डेब्यू कर चुके हैं. नवदीप सैनी ने भारत के लिए 9 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 13 झटके और जबकि 7 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 6 विकेट अपने नाम किये हैं.
रणजी ट्रॉफी में नवदीप सैनी दिल्ली के लिए खेलते हैं, हालांकि वह हरियाणा के करनाल से हैं. यही नहीं, कम लोग ही जानते होंगे कि एक वक्त ऐसा भी था जब सैनी को करनाल में लोकल टूर्नामेंट में खेलने के 200 रुपये प्रति मैच मिलते थे. एक और रोचक बात यह है कि 2013 तक सैनी लेदर बॉल नहीं, टेनिस बॉल क्रिकेट खेला करते थे.
करनाल प्रीमियर लीग में दिल्ली के पूर्व गेंदबाज सुमित नरवाल ने नवदीप की गेंदबाजी देखी और काफी प्रभावित हुए. जिसके बाद सैनी को दिल्ली बुलाया गया. दिल्ली में उन्होंने गौतम गंभीर को नेट प्रैक्टिस कराई.
गौतम गंभीर उनकी गेंदबाजी देखकर हैरान रह गए और नेट प्रैक्टिस के लिए रोज आने को कहा. नवदीप के लिए ये बड़ी कामयाबी थी. गौतम गंभीर ने उनको सपोर्ट किया और दिल्ली रणजी टीम में उनको सेलेक्ट किया. 2013-14 की टीम में उनका दिल्ली रणजी टीम में सेलेक्शन हुआ. जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
सैनी ने 46 फर्स्ट क्लास मैचों में 128 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 32 रन देकर 6 विकेट का रहा है. फर्स्ट क्लास मैचों में सैनी ने 4 बार पारी में 5 विकेट लिये हैं. सैनी को 2018 में जब अफगानिस्तान के खिलाफ इकलौते टेस्ट के लिए पहली बार टीम के टेस्ट स्क्वाड में शामिल किया गया तो उन्होंने गंभीर को अपना मेंटॉर बताते हुए तारीफ की थी.
सैनी ने कहा था कि मैं जब भी गंभीर के बारे में बात करता हूं तो खुद को भावुक पाता हूं. जब मैंने दिल्ली के लिए कुछ मैच खेले तो उन्होंने ही कहा था कि अगर मैं ऐसे ही अच्छा प्रदर्शन और मेहनत करता रहा तो जल्द ही टीम इंडिया के लिए खेलूंगा. उन्होंने मुझे पहचाना, जिसका अंदाजा मुझे भी नहीं था. जब मैं उनकी बातों को सोचता हूं तो खुश होता हूं. आईपीएल में नवदीप सैनी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलते हैं.