scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Team India ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप में बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों से कैसे निपटेंगे भारतीय बल्लेबाज? क्या होगा गेम प्लान

विराट कोहली
  • 1/8

एशिया कप 2023 में भारतीय टीम ने अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. बारिश के चलते बेनतीजा रहे इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों की एक पुरानी कमजोरी फिर से उजागर हो गई थी. ये कमजोरी है- बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करने की. मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी ने बोल्ड किया था.

शाहीन आफरीदी
  • 2/8

ऐसा पहली बार नहीं हुआ, जब भारतीय बल्लेबाज बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते दिखाई दिए. यदि कोई लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर बेहतर रफ्तार और स्विंग के साथ बॉलिंग कर रहा हो, तो उसके सामने भारतीय बल्लेबाजों की हालत पस्त हो जाती है. चूंकि बाएं हाथ के गेंदबाजों का एंगल अलग होता है. ऐसे जब गेंद अंदर की ओर आती है तो खेलना मुश्किल हो जाता है.

रोहित शर्मा
  • 3/8

आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मद्देनजर भारतीय बल्लेबाजों को इस कमजोरी पर काफी काम करना होगा. वर्ल्ड कप में शाहीन आफरीदी के अलावा भारतीय बल्लेबाजों का सामना ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड), मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया), रीस टॉप्ली और डेविड विली (इंग्लैंड), मार्को जानसेन (साउथ अफ्रीका), मुस्तफिजुर (बांग्लादेश) जैसे खब्बू तेज गेंदबाजों से हो सकता है.

Advertisement
मिचेल स्टार्क
  • 4/8

देखा जाए तो टॉप-ऑर्डर के तीन बल्लेबाजों शुभमन गिल, विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ काफी परेशानी होती है. मिचेल स्टार्क 3 बार रोहित शर्मा को वनडे क्रिकेट में आउट कर चुके हैं. वहीं शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव को वह 2-2 बार आउट कर चुके हैं. स्टार्क ने एक मौके पर विराट कोहली को भी शिकार बनाया था.

ट्रेंट बोल्ट
  • 5/8

कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट भी भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर को अपना शिकार बनाते हैं. उन्होंने वनडे में रोहित शर्मा को 4, विराट कोहली को 3 बार आउट किया है. शाहीन आफरीदी की बात करें तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली को दो-दो बार आउट कर चुके हैं.
 

रीस टॉप्ली
  • 6/8

बाएं हाथ का तेज गेंदबाज स्टंप के करीब से गेंद डालता है, जो दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए अंदर की ओर आता है. इसके चलते इन गेंदबाजों के खिलाफ शॉट खेलने के लिए सिर को स्थिर रखना चाहिए और मिड-ऑफ, मिड-ऑन या मिडविकेट रीजन में रन बनाने का प्रयास करना चाहिए. ऐसा करने पर बल्लेबाज को उस कोणीय गेंदबाजी के खिलाफ बेहतर स्थिति में आने का मौका मिलेगा.
 

मिचेल स्टार्क
  • 7/8

आज के दौर में सभी टीमों के पास वीडियो एनालिस्ट भी होते हैं. भारतीय बल्लेबाज बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के वीडियो देखकर भी यह जानने की कोशिश कर सकते हैं कि उनके खिलाफ कहां और कैसे रन बनाए जा सकते हैं...

टीम इंडिया
  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (Getty Images)

Advertisement
Advertisement