न्यूजीलैंड ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत दमदार तरीके से की. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप के उद्घाटन मुकाबले में न्यूजीलैंड ने गत चैम्पियन इंग्लैंड को नौ विकेट से हरा दिया.
न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉन्वे और रचिन रवींद्र शतक लगाने में कामयाब रहे. कॉन्वे ने 3 छक्के और 19 चौके की मदद से नाबाद 152 रनों की पारी खेली. वहीं रवींद्र ने भी नाबाद 123 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और पांच छक्के शामिल रहे.
इस मुकाबले में डेवोन कॉन्वे ने सबसे पहले अपना शतक पूरा किया. यानी वह 2023 वर्ल्ड कप के पहले शतकवीर रहे. कॉन्वे का शतक बनाना न्यूजीलैंड के लिए शुभ संकेत है. देखा जाए तो पिछले चार वर्ल्ड कप में टूर्नामेंट का पहला शतक लगाने वाले बल्लेबाज की टीम चैम्पियन बनी.
साल 2007 के वर्ल्ड कप में रिकी पोंटिंग ने टूर्नामेंट का पहला शतक लगाया था. पोंटिंग ने तब स्कॉटलैंड के खिलाफ 113 रनों की पारी खेली थी. बाद में रिकी पोंटिंग की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने श्रीलंका को 53 रनों से हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया.
वर्ल्ड कप 2011 के पहले ही मैच में वीरेंद्र सहवाग ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था. सहवाग ने टूर्नामेंट का पहला शतक लगाते हुए 175 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. उस वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम श्रीलंका को छह विकेट से हराकर चैम्पियन बनने में कामयाब रही.
2015 के वर्ल्ड कप का पहला शतक कंगारू बल्लेबाज एरॉन फिंच के बल्ले से निकला था. फिंच ने इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 135 रन बनाए. बाद में माइकल क्लार्क की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती.
2019 के वर्ल्ड कप का पहला शतक जो रूट ने लगाया था. रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 107 रनों की शानदार पारी खेली. इंग्लैंड की टीम आगे चलकर वर्ल्ड चैम्पियन बनने में कामयाब रही. इंग्लैंड ने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को पराजित किया था.
अब न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने टूर्नामेंट का पहला शतक बनाया है. ऐसे में ये देखना होगा कि पिछले चार वर्ल्ड कप से चला आ रहा ट्रेंड इस बार जारी रहता है या नहीं. वैसे भी कीवी टीम कभी वर्ल्ड कप ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. पिछले दो संस्करण में इस टीम ने फाइनल तक का सफर जरूर तय किया था.
सभी फोटो क्रेडिट: (Getty Images/Associated Press/AFP)