scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Jim Laker World Record: इस अंग्रेज ने समेट दी थी पूरी टीम, बनाया ऐसा रिकॉर्ड जिसे तोड़ना नामुमकिन!

jim laker
  • 1/8

क्रिकेट मैच के दौरान पारी में सभी दस विकेट चटकाना किसी करिश्मे से कम नहीं होता है. क्रिकेट इतिहास में अब तक सिर्फ तीन ही बार ऐसा हुआ है. सबसे पहले आज ही के दिन (31 जुलाई) साल 1956 में इंग्लैंड के जिम लेकर ने यह कारनामा किया था. इतना ही नहीं इस ऑफ-स्पिनर ने अद्भुत प्रदर्शन करते हुए एक टेस्ट में 19 विकेट लेने का बेशकीमती कीर्तिमान अपने नाम किया. 

jim laker
  • 2/8

जिम लेकर ने 67 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर यह इतिहास रचा था. उस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी (84 रन) में लेकर ने 37 रन देकर 9 विकेट चटकाए थे. तब जिम लेकर पूरे 10 विकेट लेने से चूक गए थे क्योंकि एक विकेट टॉनी लॉक ने ले लिया था.

jim laker
  • 3/8

फिर 31 जुलाई को टेस्ट के आखिरी दिन फॉलोऑन खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 84 रनों के स्कोर से आगे बढ़ाई. जिम लेकर ने विकेट लेने का सिलसिला जारी रखा और उनको रोकना कंगारुओं के बस की बात नहीं थी. लेन मेडॉक्स आखिरी विकेट के रूप में एलबीडब्ल्यू हुए और इसके साथ ही पारी के सभी 10 विकेट जिम लेकर के खाते में गए.

Advertisement
jim laker
  • 4/8

फॉलोऑन खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पारी 205 रनों पर सिमटी. जिम लेकर की ऐतिहासिक गेंदबाजी से इंग्लैंड ने पारी और 170 रनों से जीत हासिल की. उस टेस्ट मैच में 20 में से 19 विकेट अकेले जिम लेकर ने लिए थे. जिम लेकर के इस रिकॉर्ड तोड़ने के लिए गेंदबाज को दोनों ही पारियों में 10-10 विकेट चटकाने पड़ेंगे, जो लगभग नामुमकिन है.

jim laker
  • 5/8

एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक विकेट:

1. जिम लेकर (इंग्लैंड): 19 विकेट (90 रन देकर), विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, मैनचेस्टर 1956

2. सिडनी बार्न्स (इंग्लैंड): 17 विकेट (159 रन देकर), विरुद्ध साउथ अफ्रीका, जोहानिसबर्ग (1913)

3. नरेंद्र हिरवानी (भारत): 16 विकेट (136 रन देकर), विरुद्ध वेस्टइंडीज, चेन्नई, 1988

4.बॉब मैसी (ऑस्ट्रेलिया): 16 विकेट (137 रन देकर), विरुद्ध इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 1972

5. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका): 16 विकेट (220 रन देकर), विरुद्ध इंग्लैंड, ओवल, 1998

anil kumble
  • 6/8

जिम लेकर के बाद भारत के लेग-स्पिनर अनिल कुंबले ने पारी में दस विकेट लेने के रिकॉर्ड को दोहराया, जब उन्होंने 1999 के दिल्ली टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ 74 रन देकर 10 विकेट चटकाए थे. फिर 2021 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कीवी स्पिनर एजाज पटेल ने भारतीय पारी के सभी दस विकेट लिए.

ajaz patel
  • 7/8

टेस्ट मैच की एक पारी में सर्वाधिक विकेट:

1. जिम लेकर (इंग्लैंड): 10 विकेट (53 रन देकर), विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, मैनचेस्टर 1956

2. अनिल कुंबले (भारत): 10 विकेट (74 रन देकर), विरुद्ध पाकिस्तान, दिल्ली 1999

3.एजाज पटेल (न्यूजीलैंड): 10 विकेट (119 रन देकर), विरुद्ध भारत, मुंबई, 2021

(टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में अब तक 17 बार 9 विकेट चटकाए जा चुके हैं)

jim laker
  • 8/8

जिम लेकर का निधन 23 अप्रैल 1986 को हुआ. 46 टेस्ट में 21.24 के एवरेज से वह कुल 193 विकेट लेने में कामयाब रहे. फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें, तो लेकर ने 450 मैचों में 18.41 के एवरेज से 1944 विकेट चटकाए थे.

सभी फोटो क्रेडिट: (Getty Images)

Advertisement
Advertisement