scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Shreyas Iyer, World Cup 2023: वर्ल्ड कप में हर एक टीम से 1-1 बल्लेबाज रहा बेदम... श्रेयस अय्यर की तरह रहे फिसड्डी

भारतीय टीम
  • 1/12

Shreyas Iyer, World Cup 2023: भारत की मेजबानी में खेला जा रहा वनडे वर्ल्ड कप 2023 अब सेमीफाइनल में एंट्री करने जा रहा है. मंगलवार (31 अक्टूबर) तक भारतीय टीम अपने शुरुआती 6 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है, जबकि साउथ अफ्रीका दूसरे नंबर पर काबिज है. डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड सबसे नीचे 10वें नंबर पर है.

कोहली
  • 2/12

अब तक विराट कोहली, रोहित शर्मा, क्विंटन डिकॉक, एडेन मार्करम, ग्लेन मैक्सवेल और डेविड वॉर्नर जैसे स्टार बल्लेबाज जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं. जबकि गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शाहीन आफरीदी और एडम जाम्पा अपना जलवा दिखा रहे हैं. मगर अब भी हर एक टीम में एक ऐसा प्लेयर रहा है, जो फिसड्डी साबित हुआ है. आइए जानते हैं इनके बारे में...

श्रेयस अय्यर
  • 3/12

टॉप पर काबिज भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर अब तक फ्लॉप रहे हैं. उन्होंने अब तक सभी 6 मैच खेले, जिसमें 33.50 के औसत से सिर्फ 134 रन बनाए हैं. एक मैच में उन्होंने नाबाद 53 रनों की पारी खेली थी. मगर बाकी मैचों में वो फ्लॉप ही नजर आए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 12 चौके जमाए.

Advertisement
टेम्बा बावुमा
  • 4/12

साउथ अफ्रीकी टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा भी अपना दमदार प्रदर्शन नहीं दिखा सके हैं. उन्होंने अब तक 4 मैच खेले, जिसमें 21.75 के बेहद खराब औसत से सिर्फ 87 रन बनाए. वो अब तक एक फिफ्टी भी नहीं जमा सके. उनका बेस्ट स्कोर 35 रन रहा है.

ट्रेंट बोल्ट
  • 5/12

पिछली बार की रनरअप न्यूजीलैंड टीम की बैकबोन कहे जाने वाले तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट इस बार अपने रंग में नजर नहीं आए. उन्होंने 6 मैच खेले, जिसमें 31.33 के औसत से सिर्फ 9 विकेट लिए हैं. 77 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. वो महंगे भी साबित हुए हैं. बोल्ट का इकोनॉमी रेट 5.12 का रहा है.

स्टीव स्मिथ
  • 6/12

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ भी अपनी पुरानी लय में नजर नहीं आ रहे हैं. उनका बल्ला खामोश ही दिख रहा है. स्मिथ ने अब तक 6 मैच खेले, जिसमें 26.83 के खराब औसत से सिर्फ 161 रन बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 71 रन रहा है. इसके अलावा उनका बल्ला खामोश ही रहा.

मोहम्मद नबी
  • 7/12

इस बार तीन उलटफेर करने वाली और तीन वर्ल्ड चैम्पियन टीम इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका को हराने वाली अफगानिस्तान टीम भी अपने एक प्लेयर के खराब फॉर्म से जूझ रही है. यह स्पिन ऑलराउंडर मोहम्मद नबी हैं. उन्होंने अब तक 6 मैच खेले, जिसमें सिर्फ 41 रन बनाए. गेंदबाजी में भी वो 3 ही विकेट ले सके हैं.

महीश तीक्ष्णा
  • 8/12

1996 की चैम्पियन श्रीलंकाई टीम का हाल भी बेहद खराब है. उसने शुरुआती 6 में से 2 ही मैच जीते हैं. श्रीलंका भी अपने स्टार ऑफ स्पिनर महीश तीक्ष्णा की फॉर्म को लेकर परेशान है. महीश ने अब तक 5 मैच खेले, जिसमें 76 के बेहद खराब औसत से सिर्फ 3 ही विकेट लिए हैं. वो महंगे भी साबित हुए हैं. उनका इकोनॉमी रेट भी 9.73 का रहा है.

इमाम उल हक
  • 9/12

इस बार पाकिस्तान टीम भी बेहद खराब फॉर्म से जूझ रही है. उसके कप्तान बाबर आजम समेत तमाम प्लेयर अपने रंग में नजर नहीं आ रहे हैं. मगर इनमें भी ओपनर इमाम उल हक की फॉर्म काफी परेशानी का सबब रही है. इमाम ने 6 मैच खेले, जिसमें सिर्फ 162 रन बनाए. उनका औसत भी 27 का रहा है, जो बेहद खराब है.

Advertisement
मैक्स ओ'डॉउड
  • 10/12

नीदरलैंड्स ने भी इस बार एक बड़ा उलटफेर किया और साउथ अफ्रीका को करारी शिकस्त दी है. मगर यह टीम भी अपने स्टार प्लेयर मैक्स ओ'डॉउड की खराब फॉर्म से परेशान दिखी है. मैक्स ने अब तक 6 मैच खेले, जिसमें सिर्फ 61 रन बनाए. उनका औसत बेहद खराब 10.16 का रहा है.

शाकिब अल हसन
  • 11/12

शुरुआती 7 में से 1 मैच जीतने वाली बांग्लादेश टीम भी अपने कप्तान शाकिब अल हसन की खराब फॉर्म से परेशान दिखी है. स्पिन ऑलराउंडर शाकिब ने अब तक 6 मैच खेले, जिसमें 104 रन बनाए हैं. साथ ही गेंदबाजी में भी सिर्फ 7 विकेट ही ले सके हैं.

जोस बटलर
  • 12/12

सबसे आखिर यानी 10वें नंबर पर काबिज डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर समेत तमाम खिलाड़ियों ने निराश ही किया है. मगर इनमें कप्तान बटलर टीम को मुश्किल हालाते में मैच जिताने में एकदम नाकाम साबित हुए हैं. उन्होंने 6 मैचों में सिर्फ 105 रन ही बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 43 का रहा है.

Advertisement
Advertisement