scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

कोरोना: भारत के लिए पाकिस्तान में प्रार्थना, बाबर आजम बोले- एकजुटता दिखाने का समय

corona cases in india
  • 1/6

भारत कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जंग लड़ रहा है. देश में बीते कई दिनों से हर रोज 3 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. मरीजों की संख्या में लगातार होते इजाफे के कारण अस्पतालों में बेड की कमी हो गई है. इसके अलावा ऑक्सीजन की भारी किल्लत है. (Photo-PTI)

babar azam
  • 2/6

भारत में हालात अच्छे हों इसके लिए पाकिस्तान में भी दुआओं का दौर जारी है. पाकिस्तान के नेता और क्रिकेटर भारत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. क्रिकेटर बाबर आजम ने मंगलवार को ट्वीट किया और कहा कि ये समय एकजुटता दिखाने का है.  

babar azam
  • 3/6

उन्होंने लिखा, 'इस मुश्किल भरे समय में भारत के लिए प्रार्थना करते हैं. यह एकजुटता दिखाने और एक साथ प्रार्थना करने का समय है. मैं सभी लोगों से निवेदन करता हूं कि SOP का सख्ती से पालन करें. यह हमारी सुरक्षा के लिए है. हम एकजुट होकर ऐसा कर सकते हैं.' 
 

Advertisement
shoaib akhtar
  • 4/6

बाबर आजम से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत के लिए दुआ की थी. शोएब अख्तर ने उम्‍मीद जताई है कि जल्‍द ही परिस्थिति पर काबू पा लिया जाएगा. शोएब अख्तर ने ट्वीट किया, ' भारत के लोगों के साथ मेरी प्रार्थना. मुझे उम्‍मीद है कि चीजें जल्‍द ही नियंत्रित हो जाएंगी. उनकी सरकार संकट को बेहतर तरीके से संभालने में सक्षम है. हम सब इसमें एक साथ हैं'. उन्‍होंने ट्वीट के साथ ही इंडिया नीड्स ऑक्‍सीजन, इंडिया फाइट्स कोविड19 और वन वनर्ड हैश टैग का इस्‍तेमाल किया.

imran khan
  • 5/6

भारत के हालात पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी ट्वीट किया था. इमरान खान ने ट्वीट किया, 'मैं भारत के लोगों के साथ अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं क्योंकि वे कोरोना की खतरनाक लहर से लड़ रहे हैं. इस महामारी से पीड़ित हमारे पड़ोसी और दुनियाभर के लोगों के लिए हम प्रार्थना करते हैं कि वे जल्द ही स्वस्थ हों. हमें मानवता के साथ मिलकर इस वैश्विक चुनौती से लड़ना होगा.'

corona cases in india
  • 6/6

बता दें कि भारत दुनिया में कोरोना महामारी का एपिसेंटर बन चुका है. हर रोज कोरोना के रिकॉर्डतोड़ मामले सामने आ रहे हैं. देश में लगातार पांचवें दिन 3 लाख से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3.50 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए. (Photo-PTI)

Advertisement
Advertisement