scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

रमीज राजा ने विराट ब्रिगेड के बारे में कही बड़ी बात, इमरान खान की टीम से की तुलना

Ramiz Raja
  • 1/6

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया की जमकर तारीफ की है. रमीज राजा ने बताया कि कैसे भारतीय टीम दुनिया की सबसे बेहतरीन टीम बनी. टीम इंडिया 18 से 22 जून तक न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल खेलेगी. इसके बाद अगस्त में वह इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. 
 

team India
  • 2/6

टीम इंडिया बीते कुछ वर्षों में टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करती आई है. वह दुनिया की नंबर 1 टेस्ट टीम है. उसने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की. विराट ब्रिगेड WTC की अंक तालिका में पहले स्थान पर है. और टीम इसी लय को फाइनल मुकाबले में भी कायम रखना चाहेगी. 
 

virat kohli
  • 3/6

रमीज राजा ने टीम इंडिया की डायनामिक्स के बारे में बात की और कप्तान कोहली के आक्रामण एप्रोच के लिए उनकी सराहना की. रमीज राजा ने एक इंटरव्यू में कहा,'भारतीय टीम दुनियाभर में पसंदीदा बन गई है क्योंकि ये टीम वही काम कर रही है जो वह और उनके साथी खिलाड़ी इमरान खान की कप्तानी में किया करते थे.'

Advertisement
Ramiz Raja
  • 4/6

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि टीम इंडिया एक शानदार टीम में बदल गई है. विराट कोहली की कप्तानी में आक्रामकता है और मेरा मानना है कि गेम प्लान आक्रामकता पर आधारित है, जो सिस्टम से नकारात्मकता को दूर करने में मदद करता है और आपको फ्री रखता है. इसलिए भारत वही कर रहा है जो हम इमरान खान की कप्तानी में किया करते थे. 
 

team india
  • 5/6

रमीज राजा ने कहा कि टीम इंडिया पहले दो-तीन बॉक्स पर काम नहीं कर रहा थी, लेकिन पिछले एक दशक से वह इस पर काम कर रही है. यही वजह है कि टीम इंडिया दुनियाभर में पसंदीदा टीमों में से एक बन गई है.  

virat kohli and kane williamson
  • 6/6

WTC फाइनल के बारे में रमीज राजा ने कहा, 'न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड पहले पहुंच चुकी है, जिसका उन्हें फायदा होगा, लेकिन न्यूजीलैंड के मुकाबले टीम इंडिया में ज्यादा टैलेंटेड खिलाड़ी हैं. कीवी टीम एक ही गेम प्लान यूज करती है और अगर वो फेल हो गई तो वो हार जाएंगे.'
 

Advertisement
Advertisement