टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जाना है. दोनों ही टीमें इस महामुकाबले के लिए तैयार हैं और हर किसी की नज़र मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान पर टिकी हैं. इस बीच एक और जंग छिड़ चली है जो सोशल मीडिया पर लड़ी जा रही है.
दरअसल, इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाली इस जंग को लोग नकली और असली मिस्टर बीन की लड़ाई का नाम दे रहे हैं. टी-20 वर्ल्ड कप में मिस्टर बीन काफी सुर्खियों में आए थे, जिसका मसला पाकिस्तान के साथ जुड़ा था.
लेकिन अब जब इंग्लैंड-पाकिस्तान आमने-सामने हैं, तब फैन्स इसे असली और नकली मिस्टर बीन की लड़ाई का नाम दे रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि मिस्टर बीन का किरदार निभाने वाले एक्टर रोवैन एटकिंसन यूनाइटेड किंगडम के रहने वाले हैं.
नकली मिस्टर बीन यानी आसिफ मोहम्मद पाकिस्तानी हैं. सोशल मीडिया पर दोनों को लेकर कई तरह के मीम्स चल रहे हैं. और फाइनल से पहले फैन्स की लड़ाई चल रही है. फेक मिस्टर बीन इसलिए काफी फेमस हुए हैं, क्योंकि पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच जो मैच हुआ उसने एक नई बहस छेड़ दी थी.
Final
— Shivaay (@PawanSahani_) November 12, 2022
Fake Mr. bean vs Real Mr. Bean https://t.co/gBl3hC7vTG pic.twitter.com/we5mpSdMOE
दरअसल, जिम्बाब्वे-पाकिस्तान का मैच हुआ तो एक ट्विटर यूज़र ने बताया कि पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे में नकली मिस्टर बीन को असली मिस्टर बीन बताकर भेज दिया था. इसके बाद ट्विटर पर काफी मीम बने थे और बाद में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से हरा दिया था.
This Sunday: Real Mr Bean vs Fake Mr Bean 😂
— Aasim Siddiqui 🇵🇰 🌐🇵🇸🇹🇷 (@AasimSmarty) November 11, 2022
The Ultimate Battle#T20WorldCupFinal #PakVsEngFinal#T20WC2022 pic.twitter.com/jsMhz3M5nQ
विवाद तब बढ़ गया था जब जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने भी ट्वीट कर पाकिस्तान को ट्रोल किया था और लिखा था कि असली बार असली मिस्टर बीन को ही भेजना. यही कारण है कि सोशल मीडिया पर टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान यह लड़ाई काफी फेमस रही.