scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Mohammad Hasnain: PAK प्लेयर की कायल हुई ऑस्ट्रेलियाई मॉडल, तारीफ में कही ये बात

Erin Holland
  • 1/8

ऑस्ट्रेलिया में जारी बिग बैश लीग में पाकिस्तान के युवा बॉलर मोहम्मद हसनैन ने धमाका कर दिया. अपने डेब्यू मैच के पहले ही ओवर में हसनैन ने 3 विकेट निकाले और एक भी रन नहीं दिया. उनकी हर ओर तारीफ हो रही है और इनमें ऑस्ट्रेलियाई मॉडल Erin Holland का भी नाम जुड़ गया है.

Erin Holland australia
  • 2/8

ऑस्ट्रेलियाई मॉडल और टीवी प्रेजेंटर Erin Holland ने मोहम्मद हसनैन के शानदार डेब्यू पर ट्वीट किया और उन्हें बधाई दी. अपने ट्वीट में Erin Holland ने लिखा कि शानदार, मोहम्मद हसनैन. पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ ने BBL में धमाकेदार आगाज़ किया. 

Erin Holland photos
  • 3/8

Erin Holland की इस तारीफ के चर्चे अब पाकिस्तानी मीडिया में भी हो रहा है. बता दें कि 21 साल के मोहम्मद हसनैन पाकिस्तानी बॉलिंग की नई सनसनी हैं, जिन्होंने सिडनी थंडर्स के लिए खेलते हुए ये कमाल कर दिया.  

Advertisement
Hasnain
  • 4/8

अपने पहले ही ओवर में मोहम्मद हसनैन ने मैट शॉर्ट, जेक वेदरॉल्ड, जोनाथ वेल्स को आउट किया. पाकिस्तान के कई दिग्गज खिलाड़ियों, पूर्व क्रिकेटर्स ने भी BBL में हुए इस शानदार आगाज़ के लिए मोहम्मद हसनैन को बधाई दी. 

Ben Cutting Wife
  • 5/8

Erin Holland की बात करें तो वह एक मॉडल हैं, साथ ही स्पोर्ट्स से जुड़े शो भी प्रेजेंट करती हैं. Erin Holland ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बेन कटिंग की वाइफ हैं. 

 Erin Holland TV
  • 6/8

साल 2013 में Erin Holland ने मिस ऑस्ट्रेलिया का भी खिताब जीता था. इसके अलावा वह ओपेरा सिंगिंग, मॉडलिंग में भी अपना नाम कमा चुकी हैं. 
 

Erin Holland Modeling
  • 7/8

Erin Holland की सोशल मीडिया पर भी बढ़िया फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोवर्स की संख्या साढ़े चार लाख है, जबकि ट्विटर पर एक लाख के करीब फॉलोवर्स हैं.
 

erin
  • 8/8

All Photos: Instagram

Advertisement
Advertisement