scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Pat Cummins-Becky Boston: ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने गर्लफ्रेंड से रचाई शादी, 8 साल से कर रहे थे डेट, Photos

Pat Cummins
  • 1/7

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने शादी कर ली है. पैट कमिंस ने सोमवार को सोशल मीडिया पर फैन्स को ये जानकारी दी और हर किसी को हैरान कर दिया. क्योंकि किसी को पहले से इसकी जानकारी नहीं थी. 

pat cummins wife
  • 2/7

पैट कमिंस ने अपनी लॉन्ग टाइम पार्टनर बैकी बॉस्टन से शादी की. उन्होंने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि Just Married. 29 साल के पैट कमिंस इस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान हैं और दुनिया के बेस्ट फास्ट बॉलर्स में से एक हैं.

Australia Team Captain
  • 3/7

पैट कमिंस ने जब यह जानकारी शेयर की, तब उन्हें बधाइयां मिलने लगीं. डेविड वॉर्नर समेत अन्य ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने कमिंस को बधाई दी. साथ ही आईपीएल में पैट कमिंस की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपना बधाई संदेश भेजा.

Advertisement
who is pat cummins wife
  • 4/7

पैट कमिंस और बैकी पिछले 8 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. साल 2020 में ही दोनों ने सगाई भी की थी, दोनों की शादी कोरोना वायरस की वजह से टल गई थी. दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम एल्बन है. 

Becky Boston
  • 5/7

अगर बैकी बॉस्टन की बात करें तो वह मूलरूप से इंग्लैंड से हैं. बैकी एक इंटीरियर डिज़ाइनर हैं और एक ऑनलाइन स्टोर भी चलाती हैं जिसमें होम फर्निशिंग से जुड़ा सामान मिलता है.  

backy instagram
  • 6/7

बैकी बॉस्टन के इंस्टाग्राम पर 30 हज़ार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं, वह लगातार सोशल मीडिया पर लाइफ से जुड़े अपडेट शेयर करती रहती हैं. बैकी और पैट कमिंस ने नवंबर-2021 में बेटे के जन्म की जानकारी देते हुए एक वीडियो भी शेयर किया था.

Instagram Photos
  • 7/7

All Photos: Instagram

Advertisement
Advertisement