केविन पीटरसन (नाबाद 103) के तूफानी शतक की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने गुरुवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए आईपीएल-5 के 23वें लीग मुकाबले में डेक्कन चार्जर्स को पांच विकेट से हरा दिया.
कोटला में डेयरडेविल्स की यह दूसरी और आईपीएल के इस संस्करण में पांच मैचों में चौथी जीत है जबकि डेक्कन चार्जर्स लगातार चौथा मैच हारी है.
पीटरसन ने आईपीएल के इस संस्करण का दूसरा शतक लगाया. पहला शतक राजस्थान रॉयल्स के अजिंक्य रेहाणे ने लगाया था.
पीटरसन ने अपनी 64 गेंदों की लाजवाब पारी में छह चौके और नौ छक्के लगाए.
मेजबान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी. उसने अपने शुरुआत के तीन विकेट सिर्फ 23 रन के कुल योग पर गंवा दिए थे.
स्टेन ने कप्तान दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान वीरेंद्र सहवाग को अपना शिकार बनाया. सहवाग पांच गेंदों पर एक चौके की मदद से सात रन बना सके.
शिखर धवन के 44 रन के बूते डेक्कन चार्जर्स ने दिल्ली के सामने 158 रन का लक्ष्य रखा.
दिल्ली की ओर से मोर्ने मोर्कल ने शानदार 3 विकेट झटके.
शिखर धवन ने 29 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया.