scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

विश्‍वकप के दौरान इन पर रहेगी नजर

विश्‍वकप के दौरान इन पर रहेगी नजर
  • 1/30
सचिन की एक ही ख्‍वाहिश है कि भारत को विश्‍वकप का खिताब दिलाना. इसका इंतजार पूरी टीम के साथ पूरे देश को है.
विश्‍वकप के दौरान इन पर रहेगी नजर
  • 2/30

पूर्व टेस्‍ट क्रिकेटर सुनील गावस्‍कर ने एक बार कहा कि काश, कि वह सहवाग के साथ पिच पर उतर पाते. हलिया दौर में सहवाग के नाम से बल्‍लेबाजों को पसीना आने लगता है. सहवाग के पिच में रहते हुए कोई भी स्‍कोर छोटा लगने लगता है.

विश्‍वकप के दौरान इन पर रहेगी नजर
  • 3/30
आज के दौर में युवराज की बल्‍लेबाजी स्‍टाइल के करोड़ों दीवाने हैं. उनका छक्‍का बहुत ही आत्‍मविश्‍वास से भरा हुआ दिखता है.
Advertisement
विश्‍वकप के दौरान इन पर रहेगी नजर
  • 4/30
युवराज के छह गेंद में छह छक्‍के को लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं और शायद कभी भूल भी ना पाएं. युवराज के साथ अगर सबकुछ ठीक चल रहा है तो गेंदबाजों के साथ यकीनन ठीक नहीं चल रहा होता है.
विश्‍वकप के दौरान इन पर रहेगी नजर
  • 5/30
विश्‍वकप के दौरान इन पर रहेगी नजर
  • 6/30

सुरेश रैना की विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी के दीवाने ना केवल दर्शक हैं बल्कि भारत के कप्‍तान धोनी भी उनकी बल्‍लेबाजी के कायल हैं. शायद इसी कारण से धोनी ने उन्‍हें टेस्‍ट में भी मौका दिया था.

विश्‍वकप के दौरान इन पर रहेगी नजर
  • 7/30
मध्‍यक्रम के बल्‍लेबाज रोहित शर्मा अपनी विस्‍फोटक पारियों से टीम को मैच जीताने का माद्दा रखते हैं. टीम को उनसे बड़ी आशाएं हैं.
विश्‍वकप के दौरान इन पर रहेगी नजर
  • 8/30
भारतीय कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी टीम के लिए वो करिश्‍मा करने के लिए जाने जाते हैं जो कई कप्‍तान अपनी टीम के लिए करना चाहते हैं लेकिन कई बार कर नहीं पाते.
विश्‍वकप के दौरान इन पर रहेगी नजर
  • 9/30
कोई उनको किस्‍मत का धनी कहता है तो कोई सर्वश्रेष्‍ठ रणनीतिकार. धोनी अपने हर निर्णय को बड़े ही आत्‍मविश्‍वास से लेने के लिए जाने जाते हैं.
Advertisement
विश्‍वकप के दौरान इन पर रहेगी नजर
  • 10/30
धोनी एक साथ अपनी टीम के लिए कई रोल निभाते हैं. कप्‍तान, विकेटकीपर और बल्‍लेबाजी के अलावा वो फोटोग्राफी भी कर लेते हैं.
विश्‍वकप के दौरान इन पर रहेगी नजर
  • 11/30
गंभीर ऐसे खिलाड़ी हैं जो टेस्‍ट और वनडे दोनों के लिहाज से बेहतरीन बल्‍लेबाज हैं. धैर्य और आक्रमकता का मिश्रण इनके पास जबरदस्‍त है. इन पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी.
विश्‍वकप के दौरान इन पर रहेगी नजर
  • 12/30
लगता है गंभीर के लिए यह साल रनों और पैसों की बरसात करने वाला साबित होगा. एक तो गंभीर फार्म में चल रहे हैं और दूसरा आईपीएल में कोलकाता की टीम ने गंभीर को 11 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि देकर खरीदा है.
विश्‍वकप के दौरान इन पर रहेगी नजर
  • 13/30
न्‍यूजीलैंड के धाकड़ बल्‍लेबाज ब्रेंडन मैक्‍कुल्‍लम ने कई ऐसी पारियां खेली हैं, जिससे टीम को जीत मिली है. अगर उनका बल्‍ला फार्म में रहा तो उनकी पटरी से उतरी हुई टीम वापस रफ्तार में दौड़ती दिखेगी.
विश्‍वकप के दौरान इन पर रहेगी नजर
  • 14/30
बाएं के हाथ के इस कैरिबियाई खिलाड़ी के छक्‍के देखने लायक होते हैं. वेस्‍टइंडीज के सलामी बल्‍लेबाज क्रिस गेल का बल्‍ला चला तो समझिए गेंदबाजों की शामत आई.
विश्‍वकप के दौरान इन पर रहेगी नजर
  • 15/30
भारतीय प्रायद्वीप के पिच वैसे तो स्पिन गेंदबाजों को मदद देती रही है लेकिन डेल स्‍टेन की गुड लेंग्‍थ गेंद का जवाब पूरे विश्‍व के किसी भी पिच पर बल्‍लेबाजों को कम ही देखने को मिलता है.
Advertisement
विश्‍वकप के दौरान इन पर रहेगी नजर
  • 16/30
तिलकरत्‍ने दिलशान नाम के इस खिलाड़ी को अपने देश और पड़ोसी देशों में होने वाले खेल का फायदा तो मिलेगा ही. दिलशान के चौकों और छक्‍कों से बल्‍लेबाजों को बचना होगा.
विश्‍वकप के दौरान इन पर रहेगी नजर
  • 17/30
हाशिम अमला वैसे तो मैदान में काफी शांत दिखते हैं लेकिन उनका बल्‍ला काफी बोलता है. दर्शकों को इनसे बहुत उम्‍मीदें हैं.
विश्‍वकप के दौरान इन पर रहेगी नजर
  • 18/30
किसी वर्तमान खिलाड़ी की अगर आज तेंदुलकर से तुलना होती है तो उस खिलाड़ी के गुणों के बारे में किसी को कोई शक नहीं होना चाहिए. जाक कैलिस वर्तमान क्रिकेट में सबसे बेहतरीन आल राउंडर हैं.
विश्‍वकप के दौरान इन पर रहेगी नजर
  • 19/30
इंग्‍लैंड के जोनाथन ट्रॉट ने एशेज में जो पारियां खेली हैं उसके बाद लोगों की ट्रॉट से उम्‍मीदें बढ़ गई हैं.
विश्‍वकप के दौरान इन पर रहेगी नजर
  • 20/30

इंग्‍लैंड के केविन पीटरसन ने अपनी टीम के लिए कई उपयोगी पारियां खेली हैं. बल्‍लेबाजी के साथ गेंदबाजी करना उन्‍हें और धारदार बना देता है.

विश्‍वकप के दौरान इन पर रहेगी नजर
  • 21/30
मध्‍यक्रम के बल्‍लेबाज महेला जयवर्धने पर भी सबकी निगाहें होंगी. लोग उनके छक्‍कों के दीवाने हैं.
Advertisement
विश्‍वकप के दौरान इन पर रहेगी नजर
  • 22/30
अपने खास बॉलिंग एक्‍शन के लिए मशहूर श्रीलंका के लसिथ मलिंगा भी गेंदबाजों में हॉट फेवरेट हैं.
विश्‍वकप के दौरान इन पर रहेगी नजर
  • 23/30
माइकल हसी ने ऑस्‍ट्रेलिया के लिए कई ऐसी पारियां खेली हैं जो हर खिलाड़ी अपने देश के लिए खेलना चाहता है.
विश्‍वकप के दौरान इन पर रहेगी नजर
  • 24/30
माइकल क्‍लार्क अपनी टीम को खराब से अच्‍छे और अच्‍छे से बहुत अच्‍छे स्थिति में पहुंचाने की कुव्‍वत रखते हैं.
विश्‍वकप के दौरान इन पर रहेगी नजर
  • 25/30
पिछले बार टीम को चैंपियन बनाने वाले पोंटिंग से पूरे ऑस्‍ट्रेलिया को बड़ी आशाएं हैं.
विश्‍वकप के दौरान इन पर रहेगी नजर
  • 26/30
ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान रिकी पोंटिंग का बीता साल काफी खराब रहा है. इसके बावजूद टीम वनडे क्रिकेट में नंबर वन बनी हुई है. पोंटिंग को ना केवल अपनी कप्‍तानी बल्कि बल्‍लेबाजी में भी सुधार लाना होगा.
विश्‍वकप के दौरान इन पर रहेगी नजर
  • 27/30
अगर ऐसा कोई लिख दे कि सचिन तो सचिन हैं और उनके बारे में कुछ भी लिखना कम होगा तो आप यकीनन इसे मान लेंगे तो समझिए कि मैंने यह लिख दिया.
Advertisement
विश्‍वकप के दौरान इन पर रहेगी नजर
  • 28/30
वर्तमान क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा स्‍ट्राइक रेट रखने वाले अफरीदी को अपने देश के लिए फिर विस्‍फोटक परियां खेलने होंगी. उनके 37 गेंद में बनाए शतक को आज भी कोई नहीं तोड़ पाया है.
विश्‍वकप के दौरान इन पर रहेगी नजर
  • 29/30
गेंदबाज के रूप में टीम में शामिल शेन वाटसन अब ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्‍लेबाज की भूमिका भी निभाते हैं. पूरी टीम को उनसे ढेरों उम्‍मीदें हैं.
विश्‍वकप के दौरान इन पर रहेगी नजर
  • 30/30
बांग्‍लादेश के तमीम इकबाल में एक बेहतरीन क्रिकेटर के सारे गुण हैं. जानाकारों का कहना है कि वह क्रिकेट के सभी फार्मेट के लिए परफेक्‍ट हैं.
Advertisement
Advertisement