टीम इंडिया ने विश्वकप के अपने दूसरे अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड को 117 रन से हरा दिया. भारत ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 361 रन का लक्ष्य रखा था.
टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी लंबे अरसे के बाद अपने रंग में दिखे और शतकीय परी खेलकर अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
इस मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी 89 रनों की शानदार पारी खेली.
न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान विकेट लेने के बाद खुशी का इजहार करते हरभजन सिंह.
भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड की पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई. कुछ ही देर के अंतराल पर उसके तीन बल्लेबाज जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए.
न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान अपने साथी खिलाड़ियों के साथ विकेट लेने का जश्न मनाते पीयूष चावला.
न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान बल्लेबाजी करते भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना.
न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान शॉट लगाने के बाद गेंद की तरफ देखते भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली.
न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान युवराज सिंह ने विकेट लेने का जश्न कुछ इस तरह मनाया.