भारतीय उपमहाद्वीप की सांस्कृतिक विरासत और आधुनिकता तथा रॉक स्टार ब्रायन एडम्स की चमकदार उपस्थिति के बीच दसवें क्रिकेट विश्वकप की गुरुवार को रंगारंग शुरुआत हुई.
उद्धाटन के साथ ही 43 दिन तक चलने वाली क्रिकेटिया जंग के लिये मंच भी तैयार हो गया.
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने खचाखच भरे बंगबंधु स्टेडियम में दर्शकों की करतल ध्वनि के बीच विश्वकप के उद्घाटन की घोषणा की.
उपमहाद्वीप 1996 के बाद पहली बार क्रिकेट महाकुंभ की मेजबानी कर रहा है.
ढलती शाम जब रात के अंधियारे में बदल रही थी तब आतिशाबाजी से पूरा स्टेडियम नहा उठा.
आईसीसी और क्रिकेट बोर्ड के चोटी के अधिकारी तथा कई हस्तियां 14 देशों के बीच चलने वाले इस टूर्नामेंट के शुरुआत की घोषणा के गवाह बने.
सभी टीमों के कप्तानों के लिये मैदान तक पहुंचने की यात्रा यादगार रही, क्योंकि वे साइकिल रिक्शा में बैठकर अपने गंतव्य तक पहुंचे.
मेजबान देशों के कप्तानों की अगुआई भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने की जिसके बाद श्रीलंका के कप्तान कुमार संगकारा और अंत में बांग्लादेश के कप्तान साकिब अल हसन आये.
इसके साथ ही क्रिकेट के महासमर की शुरुआत का मंच तैयार हो गया.
विश्वकप का पहला प्रतिस्पर्धी मुकाबला 19 फरवरी को भारत और बांग्लादेश के बीच मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम में खेल जाएगा.
विश्वकप के 43 दिन के कार्यक्रम के दौरान तीन देशों के 13 स्टेडियमों में दुनिया की चोटी की टीमों के बीच जंग देखने को मिलेगी.
विश्वकप के दौरान 49 मैचों का आयोजन होगा.
सबसे अधिक 29 मैचों की मेजबानी भारत करेगा, जिसमें दो अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला विश्वकप फाइनल भी शामिल है.
श्रीलंका में 12, जबकि बांग्लादेश में आठ मैचों का आयोजन होगा.
टीमों के कप्तान साइकिल रिक्शा में बैठकर अपने गंतव्य तक पहुंचे.
पहला मुकाबला 19 फरवरी को भारत और बांग्लादेश के बीच मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम में खेल जाएगा.
उपमहाद्वीप 1996 के बाद पहली बार क्रिकेट महाकुंभ की मेजबानी कर रहा है.
शानदार आतिशबाजी से पूरा स्टेडियम रोशनी से नहा उठा.
क्रिकेटप्रेमियों की निगाहें अब आगामी मैचों की ओर टिक गई हैं.
समारोह में खिलाडि़यों का उत्साह देखते ही बन रहा था.
दसवें क्रिकेट विश्वकप की गुरुवार को रंगारंग शुरुआत हुई.
क्रिकेट विश्व कप के मद्देजनर तिरंगे के रंग में रंगी बस.
एक युवक द्वारा विश्व कप के लिए बनाई गई कलाकृति.
टीम इंडिया विश्व कप जीते इस लिए लोग पूजा और यज्ञ भी करा रहे हैं.
धोनी और तिरंगे को हाथ में लिए क्रिकेट प्रशंसक.
क्रिकेट विश्व कप का खुमार भारत में इस तस्वीर से साफ दिखाई पड़ता है.
तिरंगे का उठाए एक युवा. जो कह रहा है विश्व कप भारत की जीतेगा.
क्रिकेट विश्व कप में इस बार 14 टीमें हिस्सा ले रही हैं.
एक कार्यक्रम के दौरान मंदिरा बेदी.
अपने चेहरे पर मुस्कान के साथ तिरंगे का चिन्ह लगाए लड़कियां.
भारत और बांग्लादेश के बीच 19 फरवरी से होने वाले मुकाबले के साथ ही विश्व कप की शुरुआत होगी.
भारत में चारों तरफ क्रिकेट विश्व कप का बुखार चढ़ चुका है.
तिरंगे के रंग से रंगी युवती भी भारत को विश्व कप जीतने के लिए प्रोत्साहित करती हुईं.
विश्व के लिए भारतीय दर्शक मंदिरों में भी पूजा कर रहे हैं.
विश्व कप ट्राकी के संग टीम इंडिया के खिलाडि़यों की तस्वीर बनाता एक बच्चा.
धोनी की तस्वीर बनाता एक कलाकार.
स्कूली बच्चों ने बनाया एक बल्ला और उसपर टीम इंडिया के लिए लिखे शुभकामना संदेश.
देश भर में सभी पर क्रिकेट का खुमार चढ़ चुका है.
अपने बालों को तिरंगे के रंग से रंगाती से युवती.
सभी को उम्मीद है कि धोनी की सेना इस बार विश्व कप का खिताब हासिल करेगी.
भारत पूरी तरह से क्रिकेट विश्व कप के रंग में रंग चुका है.