उत्सेय ने हैडिन (29) को आउट करके जिम्बाब्वे को पहली सफलता दिलाई. वॉटसन ने कप्तान रिकी पोंटिंग के साथ दूसरे विकेट के लिए तेजी से रन बटोरते हुए 69 गेंदों में पांच चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया.
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने आए ऑस्ट्रेलिया के सलामबी बल्लेबाज वॉटसन और हैडिन पूरी तरह दबाव में दिखे और दोनों ने पहले विकेट के लिए 18.5 ओवर में 61 रन ही जोड़े.
कंगारुओं की तरफ से शेन वॉटसन ने सर्वाधिक (79) रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन (79) और उप कप्तान माइकल क्लार्क (नाबाद 58) के अर्धशतकों की बदौलत चार बार की विश्वकप विजेता ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे को निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट गवांकर 262 रन का मजबूत लक्ष्य स्कोर खड़ा किया.
कंगारुओं की तरफ से मिशेल जॉनसन ने चार जबकि शॉन टैट और जैसन क्रेजा ने दो-दो विकेट हासिल किए.
ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्डकप के अपने शुरुआती मैच में जिम्बाब्वे को 91 रनों से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया द्वारा मिले 263 रनों के लक्ष्य के जवाब में जिम्बाब्वे की पूरी टीम 46.2 ओवर में 171 रन पर ढेर हो गई.