पाकिस्तान और केन्या के बीच विश्वकप के छठे मुकाबले में पाकिस्तान ने केन्या को 205 रनों से हरा दिया.
पाकिस्तान के बनाए 317 रनों का पीछा करने उतरी केन्याई टीम को आफरीदी की घातक गेंदबाजी ने 33.1 ओवरों में ही चलता कर दिया.
पाक गेंदबाजी के हीरो रहे कप्तान शाहिद आफरीदी ने 8 ओवरों में 16 रन देकर 5 विकेट चटकाए. 72 रनों तक सिर्फ एक विकेट गंवाने वाली केन्याई टीम ने अगले 29 रन बनाने में 6 विकेट गंवा दिया.
पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 317 रन बनाए. सबसे ज्यादा 71 रन उमर अकमल ने बनाए. उनके अलावा कामरान अकमल ने 55 रन, युनिस खान ने 50 रन और मिसबाह उल हक ने 64 रनों की महत्वपूर्ण पारियां खेली.
आउट होने के बाद निराश होकर पवेलियन की ओर लौटते कामरान अकमल.
अर्द्धशतक बनाने के बाद बल्ला उठाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करते कामरान अकमल.
केन्या की ओर से ओडोयो सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 7 ओवर फेंके और 41 रन देकर 3 विकेट झटके.
केन्या के गेंदबाजों ने हालांकि शुरू में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन फिर वो पाकिस्तानी बल्लेबाजों को काबू में करने में कामयाब नहीं हो सके.
केन्या की पूरी टीम 112 रन बना कर आउट हो गई.
उमर अकमल ने भी अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और मैच में सर्वाधिक 71 रनों की पारी खेली.
रन लेने के लिए दौड़ते पाकिस्तानी बल्लेबाज उमर अकमल और मिसबाह उल हक.
अर्द्धशतक पूरा करने के बाद अपने हेलमेट को चूमकर खुशी मनाते पाकिस्तानी बल्लेबाज उमर अकमल.