मध्यमक्रम के बल्लेबाज नायल ओब्रायन ने 29 रन बनाए.
सलामी बल्लेबाज पॉल स्टरलिंग ने आयरलैंड के लिए महत्वपूर्ण 32 रन बनाए.
कप्तान स्ट्रॉस बुधवार को अपना 34 जन्मदिन मना रहे थे. उन्होंने 34 रन की पारी खेली.
जॉयस ने आयरलैंड की ओर से 32 रन की उपयोगी पारी खेली.
ग्रीम स्वान ने 10 ओवर में 47 रन देकर में तीन विकेट झटके.
ट्रॉट और बेल के बीच तीसरे विकेट के लिए रिकार्ड 167 रन की साझेदारी हुई. तीसरे विकेट के लिए यह इंग्लैंड की ओर से तीसरी बड़ी साझेदारी है.
मूनी ने आयरलैंड की ओर से 63 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट झटके.
केविन पीटरसन ने अपने सलामी जोड़ी के साथ मिलकर इंग्लैंड को शानदार शुरुआत दी. केपी ने 59 रन की पारी खेली.
ट्रॉट ने अपने 92 रन की पारी के दौरान 64 रन पूरा होते ही विवियन रिचर्डस और केविन पीटरसन के बाद मात्र 21 पारियों में 1000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने.
केविन ओ'ब्रायन ने सिर्फ 50 गेंद में शतक जमाकर विश्व कप का सबसे तेज सैकड़ा अपने नाम कर लिया.
केविन ओ'ब्रायन ने अपनी यादगार पारी में 13 चौके और छह छक्के लगाये.
विश्व कप के इतिहास में आयरलैंड ने बाद में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करके जीत दर्ज करने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया.