विश्व कप में अब तक लचर गेंदबाजी की वजह से आलोचना के शिकार भारतीय गेंदबाजों ने मंगलवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में जमकर अभ्यास किया.
हालैंड के खिलाफ बुधवार को होने वाले ग्रुप बी मैच से एक दिन पूर्व भारतीय कोच गैरी कर्स्टन ने तेज गेंदबाजों को अभ्यास सत्र में खूब मेहनत कराई.
उधर आफ स्पिनर हरभजन सिंह और श्रीसंत को समय निकालकर कर्स्टन के बेटे जोशुआ के साथ फुटबाल खेलते देखा गया.
रैना बैटिंग का अभ्यास करते हुए.
युवराज सिंह की गेंदबाजी और बल्लेबाजी में फार्म में आने के बाद भारतीय टीम की मुश्किल थोड़ी कम जरूर हुई है.
जहीर खान से बुधवार के मैच में काफी आशाएं हैं.
अभ्यास के दौरान पिच की क्रीज की रंगाई करते हुए ग्राउंड स्टाफ.
शाम को दो घंटे के अभ्यास सत्र की शुरूआत भारतीय खिलाड़ियों ने आधे घंटे फुटबाल खेलकर की.
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कर्स्टन की मौजूदगी में जहीर खान, मुनाफ पटेल, एस श्रीसंत और यूसुफ पठान ने कड़ा अभ्यास किया.
उधर आफ स्पिनर हरभजन सिंह और श्रीसंत को समय निकालकर कर्स्टन के बेटे जोशुआ के साथ फुटबाल खेलते देखा गया.
सचिन तेंदुलकर अभ्यास के दौरान साथी खिलाडि़यों को टिप्स भी देते रहते हैं.
सचिन तेंदुलकर ने भी जमकर अभ्यास किया.
भारतीय खिलाड़ी एक साथ अभ्यास करते हुए.
उधर आफ स्पिनर हरभजन सिंह और श्रीसंत को समय निकालकर कर्स्टन के बेटे जोशुआ के साथ फुटबाल खेलते देखा गया.
रैना को अबतक अंतिम 11 में जगह बनाने में सफल नहीं हो पाए हैं.
विश्व कप के अब तक तीनों मैच नहीं खेल पाए नेहरा के कल के मैच में खेलने की संभावना है.
कर्स्टन ने दिल्ली के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा पर विशेष रूप से ध्यान दिया.
सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, यूसुफ पठान और कप्तान धोनी ने तेज गेंदबाजी के सामने अभ्यास किया.