भारत ने क्रिकेट विश्व कप के क्वार्टरफाइनल में आस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
युवराज इस विश्व कप में तीसरी बार टीम के तारणहार बने. युवी के बेमिसाल प्रदर्शन से भारत ने रिकी पोंटिंग का कप्तान के रूप में खिताब की हैट्रिक पूरे करने का सपना चकनाचूर कर दिया.
जीत के बाद युवराज सिंह और सुरेश रैना गले मिलते हुए.
मास्टर ब्लास्टर ने अर्धशतक पूरा करने के बाद दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया.
युवराज ने जहां 57 रनों की नाबाद पारी खेली वहीं 2 विकेट भी चटकाये.
सचिन तेंदुलकर ने शानदार पारी खेली.
गौतम गंभीर ने भी शानदार अर्धशतक बनाया.
सुरेश रैना ने मैच में शानदार 34 रनों का योगदान दिया और अंत तक आउट नहीं हुए.
धोनी ने महज सात रनों का योगदान दिया. मैच के बाद धोनी ने युवराज सिंह और सुरेश रैना की जमकर तारीफ की.
सहवाग और सचिन ने भारतीय पारी की शुरुआत की लेकिन सहवाग महज 15 रनों का योगदान दे सके.
ऑस्ट्रेलिया को भारतीय पारी के दौरान पांच बार जश्न बनाने का मौका मिला. लेकिन अंततः भारतीय टीम के दमखम के आगे उन्हें झुकना ही पड़ा और लगातार चौथी बार विश्व कप जीतने का उनका सपना साकार नहीं हो सका.
भारत की ओर से युवराज एक बार फिर सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए.
जहीर ने भी 53 रन देकर दो विकेट झटके.
युवराज ने 44 रन देकर दो विकेट झटके.
वाटसन ने पारी की शुरुआत तेज की लेकिन 25 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर बोल्ड हो गए.
पोंटिंग ने अपना वनडे कैरियर का 30वां शतक जड़ा.
यह शतक पोंटिंग के बल्ले से 13 महीने बाद निकली है.
पोंटिंग 104 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने.
हैडिन ने 53 रन की पारी खेली.
अश्विन ने वाटसन को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई.
इसके बाद अश्विन ने ही पोंटिंग का विकेट झटका.
युवराज सिंह को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें यह पुरस्कार दिया.
जीत के बाद एक-दूसरे को बधाई देते सुरेश रैना और युवराज सिंह.
ऑस्ट्रेलिया को हराने के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.
विजयी शॉट जड़ने के बाद अपनी खुशी का इजहार करते युवराज सिंह.
जीत के बाद रैना को बधाई देते ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ब्रेट ली और जोश में लबरेज युवी.
मैच जीतने के बाद जहीर संग युवराज सिंह.