scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

इंग्लैंड को धूल चटा श्रीलंका सेमीफाइनल में पहुंची

इंग्लैंड को धूल चटा श्रीलंका सेमीफाइनल में पहुंची
  • 1/8
सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान के शतकीय पारी और पहले विकेट के लिये 231 रन की नाबाद साझेदारी की बदौलत श्रीलंका ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराकर विश्व कप क्रिकेट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. अब श्रीलंका का सामना न्यूजीलैंड से होगा.
इंग्लैंड को धूल चटा श्रीलंका सेमीफाइनल में पहुंची
  • 2/8
दिलशान 115 गेंद में 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 108 रन बनाकर नाबाद रहे.
इंग्लैंड को धूल चटा श्रीलंका सेमीफाइनल में पहुंची
  • 3/8
उपुल थरंगा ने 122 गेंद में 102 रन बनाये जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल है. थरंगा और दिलशान के बीच 231 रन की साझेदारी विश्व कप में किसी भी विकेट की छठी सबसे बड़ी साझेदारी है.
Advertisement
इंग्लैंड को धूल चटा श्रीलंका सेमीफाइनल में पहुंची
  • 4/8
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. जोनाथन ट्राट और ईयोन मोर्गन के अर्धशतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 229 रन बनाये.
इंग्लैंड को धूल चटा श्रीलंका सेमीफाइनल में पहुंची
  • 5/8
ट्राट ने 86 रन की पारी खेली और चौथे विकेट के लिये मोर्गन के साथ 91 रन जोड़े. ट्राट ने अपनी 115 गेंद की पारी में सिर्फ 2 चौके लगाये.
इंग्लैंड को धूल चटा श्रीलंका सेमीफाइनल में पहुंची
  • 6/8
इयान बेल ने एंजेलो मैथ्यूज के पहले दो ओवरों में 2 चौके लगाये. मैथ्यूज ने तीसरे ओवर में उन्हें शार्ट मिडविकेट पर तिलन समरवीरा के हाथों लपकवा दिया
इंग्लैंड को धूल चटा श्रीलंका सेमीफाइनल में पहुंची
  • 7/8
इंग्लैंड का स्कोर 15 ओवर के बाद दो विकेट पर 46 रन था. ट्राट और बोपारा तेजी से रन नहीं बना सके और अगले पांच ओवर में सिर्फ 19 रन बने हालांकि दोनों विकेट पर जमे रहे. अगले 17 ओवर में उन्होंने तीसरे विकेट के लिये 64 रन की साझेदारी की. मुरलीधरन ने बोपारा को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. मुरलीधरन ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया और 9 ओवर में 54 रन देकर 2 विकेट झटका.
इंग्लैंड को धूल चटा श्रीलंका सेमीफाइनल में पहुंची
  • 8/8
रवि बोपारा ने 31  रनों का अहम योगदान दिया.
Advertisement
Advertisement