श्रीलंका ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है.
मलिंगा ने मैकुलम (9) को विकेट के पीछे संगकारा से कैच करवाकर श्रीलंका को छठी सफलता दिलाई.
मेंडिस ने 9.5 ओवरों में 35 रन देकर इंग्लैंड के तीन विकेट झटके.
मैच के दौरान आउट की अपील करते स्पिन के जादूगर मुथैया मुरलीधरन.
आउट होने के बाद पवेलियन लौटते स्टायरिस.
दिलशान ने टिम साउथी पर करारा शॉट जमाने के प्रयास में राइडर को आसान कैच थमा दिया.