दिल्ली के खिलाफ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 46 रन की नाबाद पारी खेली.
मुंबई के खिलाफ शॉट खेलते दिल्ली के कप्तान वीरेंद्र सहवाग.
मलिंगा ने दिल्ली के बल्लेबाज उन्मुक्त चंद को कुछ इस तरह से बोल्ड किया.
दिल्ली के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर भी बने मलिंगा की यार्कर का शिकार.
सहवाग के आउट होने के बाद खुशी से उछल पड़े मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर.
सहवाग ने पहले ही ओवर में हरभजन सिंह की गेंद पर छक्का जड़कर अपने तेवर साफ कर दिए थे.
मलिंगा का जादू ऐसा चला की सचिन भी झूम उठे.
मलिंगा के द्वारा डेविड वार्नर को आउट करने के बाद खुशी से झूम उठे सचिन.
सहवाग लय में दिख रहे थे लेकिन वह रन आउट होकर चलते बने.
सहवाग ने 16 गेंदों पर 19 रन की शानदार पारी खेली.
सहवाग के आउट होते ही मुंबई की टीम के खिलाड़ी उछल पड़े.
सहवाग के पवेलियन लौटने पर एक-दूसरे को बधाई देते मुंबई टीम के खिलाड़ी.
मुंबई के खिलाफ शॉट खेलते दिल्ली के बल्लेबाज वेणुगोपाल राव.
मुंबई के खिलाफ शॉट जड़ते दिल्ली के बल्लेबाज एरोन फींच.
दिल्ली के बल्लेबाज उन्मुक्त चंद की गिल्लियां मलिंगा ने उड़ा दी.
वार्नर भी मलिंगा की यार्कर को नहीं रोक सके और बोल्ड हो गए.
दिल्ली के बल्लेबाज एरोन फींच हरभजन की गेंद पर रायडु को कैच दे बैठे.
सहवाग द्वारा खेले गए शॉट को रोकने का प्रयास करते मुंबई के खिलाड़ी राजगोपाल सथीश.
दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज मलिंगा की गेंदबाजी के सामने नहीं टिक सका. मलिंगा की गेंद पर वेणगोपाल भी गिल्लियां उड़वा बैठे.
सचिन के खिलाफ एलबीब्डल्यू की अपील करते दिल्ली के गेंदबाज इरफान पठान.
मुंबई के खिलाफ शॉट खेलते दिल्ली के बल्लेबाज वेणुगोपाल राव.
मुंबई टीम के खिलाडि़यों संग बैठी टीम की मालकिन नीता अंबानी.
दिल्ली की तरफ से दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज मोर्ने मोर्केल ही एक सफलता हासिल कर सके. मोर्केल ने डेव जैकब्स को बोल्ड किया.
वार्नर को आउट करने के बाद मलिंगा को गले लगाते मुंबई टीम के खिलाड़ी.
डेविड वार्नर भी एक रन ही बना सके कि मलिंगा ने उन्हें भी पवेलियन लौटा दिया.
वेणुगोपाल को आउट करने के बाद लेथिस मलिंगा.
पहले ही मुकाबले में मलिंगा ने अपनी शानदार यार्कर से सभी को दे डाली है चेतावनी.
सहवाग को आउट करने के बाद खुशी से झूमते लेथिस मलिंगा.
मलिंगा ने दिल्ली के 5 खिलाडि़यों को पवेलियन की राह दिखाई.