जोहान बोथा के नाबाद 39 रन के दम पर राजस्थान ने ट्वेंटी-20 लीग मुकाबले में लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए दिल्ली को छह विकेट से हरा दिया.
वहीं द्रविड़ ने 31 गेंद में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाये.
सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और वेणुगोपाल राव ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर दिल्ली को राजस्थान रायल्स के खिलाफ खराब शुरूआत से उबारकर छह विकेट पर 151 रन तक पहुंचाया.
वेणुगोपाल राव ने 40 गेंद का सामना करके चार चौके और चार छक्के लगाये.
वीरेंद्र सहवाग की अगुवाई वाली दिल्ली को पहले मैच में मुंबई के हाथों शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी.
राजस्थान टीम की मालकिन और बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने अपने टीम के खिलाडि़यों का जमकर उत्साह बढ़ाया.
राजस्थान टीम के कप्तान शेन वार्न ने शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए 2 विकेट झटके.
सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने शानदार 54 रन बनाए.
राजस्थान के खिलाड़ी अभिषेक रावत कैच लेने का एक असफल प्रयास करते हुए.