पंजाब की ओर से शॉन मार्श ने सर्वाधिक 71 रन का योगदान किया.
पंजाब के ओपनर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट और पॉल वालथाटी ने तूफानी बल्लेबाजी करके दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.
पंजाब-राजस्थान मैच का आनंद उठातीं शिल्पा शेट्टी.
वालथाटी शेन वार्न की गेंद पर छक्का जड़ने के प्रयास में बाउंड्री पर लपक लिए गए.
शेन वार्न को इस मैच में महज 1 ही विकेट हासिल हो सका.
ट्वेंटी-20 लीग के एक रोमांचक मैच में पंजाब ने राजस्थान को 48 रन से हरा दिया है. पंजाब ने राजस्थान के सामने जीत के लिए 196 रन का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में राजस्थान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 147 रन ही बना सकी.
पंजाब-राजस्थान मैच का लुत्फ उठाते उत्साही दर्शक.
गिलक्रिस्ट ने 1 छक्का और 4 चौकों की मदद से 16 गेंदों पर 28 रन बनाए.