डग बोलिंजर की शार्ट पिच गेंदों के कमाल और एस बद्रीनाथ की उम्दा पारी से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टी-20 लीग में पुणे को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी.
पुणे की यह लगातार चौथी हार है जिसके उसके छह मैच में चार अंक ही रह गये हैं. धोनी की धुरंधरों ने लगातार दूसरे मैच में युवराज की सेना को मात दी.
युवराज सिंह ने 43 गेंद पर 62 रन बनाकर अपनी टीम को बोलिंजर के कहर से उबारने की कोशिश की.
इस आस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने 21 रन देकर तीन विकेट लिये लेकिन युवराज की तीन चौके और चार छक्कों से सजी पारी से पुणे छह विकेट पर 141 रन बनाने में सफल रहा.
मुरली कार्तिक की गेंद पर मनीष पांडे ने डाइव लगाकर हस्सी का कैच लिया जिसके लिये तीसरे अंपायर की मदद ली गयी.
अपेक्षाकृत कम लक्ष्य का बचाव करने उतरे पुणे वारियर्स के गेंदबाजों ने शुरू में कसी हुई गेंदबाजी की तथा पहले आठ ओवर में केवल 39 रन दिये और इस बीच माइकल हस्सी (9) का विकेट लिया.
और वह अंक तालिका में मुंबई के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.
इससे पहले चेन्नई ने 25 अप्रैल को चेन्नई में पुणे को 25 रन से हराया था. चेन्नई के अब सात मैच में चार जीत से आठ अंक हो गये हैं
मुरली विजय (31) और सुरेश रैना (25 गेंद पर 34 रन) से मिले अच्छे सहयोग से वह 19.3 ओवर में दो विकेट पर 145 रन बनाने में सफल रहा.
चेन्नई के बल्लेबाजों को शुरू में रन बनाने के लिये संघर्ष करना पड़ा लेकिन बद्रीनाथ की 44 गेंद पर नाबाद 63 रन की बेजोड़ पारी खेली.