टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता ने ठीक शुरुआत की लेकिन अंत में पठान (26 गेंद में नाबाद 47 रन, तीन चौके और तीन छक्के) और तिवारी (28 गेंद में 33 रन) की बेहतरीन साझेदारी से टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही. दोनों ने चौथे विकेट के लिये आठ ओवर में 10 रन प्रति ओवर 80 रन जोड़े.
कोलकाता की तरफ से इकबाल अब्दुल्ला ने 34 रन और रजत भाटिया ने 26 रन देकर दो-दो जबकि ब्रेट ली और कैलिस ने एक एक विकेट चटकाये.
पिछले मैच में चेन्नई से 19 रन से हारने वाली मेजबान टीम धवन के 54 रन के बावजूद निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 149 रन ही बना सकी.
कोलकाता ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद चार विकेट पर 169 रन बनाये.
कोलकाता ने यूसुफ पठान की 26 गेंद में 47 रन की नाबाद पारी और मनोज तिवारी के साथ चौथे विकेट के लिये 80 रन की भागीदारी के बाद सटीक गेंदबाजी से लगातार तीसरी जीत दर्ज की.
शाहरुख खान की टीम नौ मैचों में छह जीत से 12 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी, जबकि कप्तान कुमार संगकारा की टीम इतने ही मैचों छह अंक से सातवें स्थान पर बरकरार है और उसकी सेमीफाइनल की डगर काफी मुश्किल है.
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (54 रन) के अर्धशतक के बावजूद पूर्व चैम्पियन हैदराबाद को ट्वेंटी-20 लीग में घरेलू मैदान पर कोलकाता से 20 रन से हार मिली.