ब्रैड हाज का आखिरी ओवर का धमाल और रैफी गोमेज का चार ओवर का स्पैल कोच्चि को ट्वेंटी-20 लीग के उतार चढ़ाव वाले मैच में कोलकाता पर 17 रन की जीत दिला गया.
हाज ने 19 गेंद पर 35 रन की तूफानी पारी खेली. उन्होंने हमवतन आस्ट्रेलियाई ब्रेट ली के आखिरी ओवर में दो छक्के और दो चौके जड़कर कुल 22 रन बटोरे जिससे कोच्चि पांच विकेट पर 156 रन बनाने में सफल रहा.
कोच्चि की इस जीत में कप्तान महेला जयवर्धने ने भी अहम भूमिका निभायी जिन्होंने विषम परिस्थितियों में 41 गेंद पर दो चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 55 रन बनाये.
कोच्चि की ओर से माइकल क्लिंगर ने 29 रन बनाए और उन्होंने कप्तान जयवर्द्धने के साथ तीसरे विकेट के लिये 51 रन की साझेदारी करके टीम को शुरुआती झटकों से उबारने की कोशिश की.
कोच्चि ने इससे पहले कोलकाता में भी नाइटराइडर्स को छह रन से हराया था. उसकी यह दस मैच में पांचवीं जीत है जिससे वह दस अंक के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गया है.
जयवर्धने ने सर्वजीत लाड्ढा की फ्री हिट वाली गेंद पर पारी का पहला छक्का जड़कर आईपीएल में अपने 1000 रन भी पूरे किये. वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले 18वें बल्लेबाज हैं.
जयवर्धने ने सर्वजीत लाड्ढा की फ्री हिट वाली गेंद पर पारी का पहला छक्का जड़कर आईपीएल में अपने 1000 रन भी पूरे किये.
कोलकाता को सलामी बल्लेबाज इयोन मोर्गन (66) और जाक कैलिस (45) ने अच्छी शुरुआत दिलायी.
कोलकाता ने तीन जीत के बाद हार का स्वाद चखा. उसके अब दस मैच में 12 अंक हैं.
कैलिस का विकेट गिरने के बाद कोच्चि के खिलाड़ी एक दूसरे को बधाई देते हुए.