वीरेंद्र सहवाग ने ट्वेंटी-20 लीग मैच में यहां हैदराबाद की गेंदबाजी का कत्लेआम करते हुए अपना पहला शतक जड़कर दिल्ली को चार विकेट की जीत दिला दी.
सहवाग की सिर्फ 56 गेंद में खेली 119 रन की पारी की बदौलत दिल्ली ने 176 रन के लक्ष्य को एक ओवर शेष रहते छह विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाकर हासिल कर लिया.
सहवाग ने कप्तानी पारी खेलते हुए अकेले दम पर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.
मैदान पर चीयर लिडर्स का जलवा दिखा.
दिल्ली की शुरूआत काफी खराब रही और उसने 25 रन के स्कोर तक ही आरोप फिंच (00), नमन ओझा (07) और वेणुगोपाल राव (03) के विकेट गंवा दिये.
जेपी डुमिनी के तूफानी अर्धशतक और किस्मत के सहारे हैदराबाद ने ट्वेंटी-20 लीग मैच में यहां दिल्ली के खिलाफ पांच विकेट पर 175 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया.
धवन का विकेट मिलने के बाद अगरकर को बधाई देते दिल्ली टीम के खिलाड़ी.
जेम्स होप्स की गेंद को लेग साइड में खेलने के प्रयास में संगकारा हवा में लहरा गये और कवर्स में कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने उनका कैच लपकने में कोई गलती नहीं की.
संगकारा ने धीमी शुरूआत की और अपनी सातवीं गेंद को कट करके चार रन के साथ खाता खोला.
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और संगकारा ने दूसरे विकेट के लिए 39 रन जोड़कर टीम को शुरूआती झटके से उबारने की कोशिश की.
इस मैच में कप्तान सगवाग के पैर में हल्की चोट लग गई.