क्रिस गेल की करिश्माई बल्लेबाजी और तिलकरत्ने दिलशान के तूफानी अर्धशतक की मदद से बैंगलोर ने कोच्चि को नौ विकेट से हरा दिया.
गेल ने सिर्फ 16 गेंद में तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से 44 रन की पारी खेली.
तिलकरत्ने दिलशान ने 31 गेंद में 52 रन बनाए, जिनमें आठ चौका और एक छक्का शामिल था.
दिलशान और गेल ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 3.5 ओवर में 67 रन जोड़े.
बैंगलोर ने टी-20 लीग मैच में यहां कोच्चि को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी.
कोच्चि के बल्लेबाज अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में तब्दील करने में असफल रहे.
क्लिंगर ने जहीर खान पर दो चौके मारे जबकि मैकुलम ने क्रिस गेल के ओवर में दो बार गेंद को सीमा रेखा तक पहुंचाया.
गेल ने क्लिंगर को यार्कर पर बोल्ड करके अपने कप्तान को निराश नहीं किया.
विकेट मिलने के बाद साथियों के साथ क्रिस गेल.
ब्रेड हाज को आउट करने के बाद खुशी से झूम उठे खिलाड़ी.