पुणे ने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर टी-20 लीग मैच में पंजाब को यहां पांच विकेट से शिकस्त दी.
पुणे के अब दस मैच में छह अंक हैं और वह आठवें स्थान पर आ गया है.
पुणे की ओर से मनीष पांडे ने भी उपयोगी 28 रन बनाए.
पुणे की ओर से जब बल्लेबाजी का वक्त आया तो फिर सभी ने अपनी तरफ से योगदान दिया.
युवराज सिंह की पुणे को जिस जीत का लंबे समय से इंतजार था वह उसे पंजाब की धरती पर मिल गयी.
पुणे ने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर टी-20 लीग मैच में पंजाब को यहां पांच विकेट से शिकस्त दी.
पंजाब मैच में शुरू से ही किसी भी समय रंग में नहीं दिखा.
पहले बल्लेबाजी करके वह आठ विकेट पर 119 रन ही बना पाया.
पंजाब को यदि नाकआउट में पहुंचना है तो बाकी बचे पांचों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे.
पंजाब नौ मैच में छह अंक के साथ सबसे नीचे पहुंच गया है.
पंजाब की ओर से पाल वलथाटी ने 23 रनों की उपयोगी पारी खेली.