पॉल वल्थाती का कैच लेते एडन ब्लिजर्ड.
मैच के दौरान मुंबई के चौकों पर धूम मचाती चीयरलीडर्स
एडम गिलक्रिस्ट ने 28 रन बनाए.
गिलक्रिस्ट अधिकतर समय संघर्ष करते ही नजर आये. वह जब 14 रन पर थे तब उनके हमवतन एंड्रयू साइमंड्स ने उनका आसान सा कैच टपकाया.
शॉट लगाने के बाद रन लेने के लिए भागते दिनेश कार्तिक. कार्तिक ने 30 रन बनाए.
मैच के दौरान शॉट लगाते दिनेश कार्तिक.
पॉल वल्थाती का विकेट लेने के बाद खुशी मनाते एंड्रयू सायमंडस और मुनाफ पटेल.
सचिन तेंदुलकर का विकेट प्रवीण कुमार ने लिया.
पंजाब ने अंकतालिका में शीर्ष पर चल रही मुंबई टीम को 76 रन हरा दिया.
मैच के दौरान शॉट लगाते टी सुमन.
मैच के दौरान शॉट लगाते दिनेश कार्तिक.