गेंदबाजों के कातिल बने क्रिस गेल की एक और धांसू पारी से बेंगलूर ने राजस्थान पर नौ विकेट की धमाकेदार जीत दर्ज की.
बेंगलूर ने जहां प्लेआफ की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये वहीं राजस्थान की अंतिम चार में पहुंचने की उम्मीदें लगभग समाप्त हो गयी.
ट्वेंटी-20 लीग के सबसे युवा कप्तान बने विराट कोहली ने टॉस जीतकर राजस्थान रायल्स को बल्लेबाजी का न्यौता दिया.
राजस्थान शेन वाटसन (34) और राहुल द्रविड़ (37) से मिली अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहा और नियमित अंतराल में विकेट गंवाने के कारण छह विकेट पर 146 रन ही बना पाया.
श्रीनाथ अरविंद जिम्मेदार रहा जिन्होंने 34 रन देकर तीन विकेट लिये.
गेल (44 गेंद पर नाबाद 70) और तिलकरत्ने दिलशान (38) ने केवल 40 गेंद पर 68 रन जोड़कर फिर से बेंगलूर को तेज शुरुआत दिलायी.
गेल ने कोहली (नाबाद 39) के साथ 83 रन की अटूट साझेदारी की जिससे बेंगलूर 17 ओवर में ही एक विकेट पर 151 रन बना बैठा.
बेंगलूर के अब 11 मैच में सात जीत से 15 अंक हो गये हैं और वह अंक तालिका में मुंबई के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.
बेंगलूर ने टूर्नामेंट के बीच में गेल को अपनी टीम से जोड़ा और तब से यह कैरेबियाई तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है.