चेन्नई ने ट्वेंटी-20 मैच में दिल्ली 18 रन से हराया.
जीत के लिये 177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम छह विकेट पर 158 रन ही बना सकी.
चेन्नई की ओर से कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सर्वाधिक 63 रन का योगदान किया. उन्होंने अपनी पारी में 4 छक्के और 5 चौके लगाए.
चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
ट्वेंटी-20 लीग के मौजूदा सत्र का यह 56वां मैच है. मैच चेन्नई में खेला
जा रहा है.
चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जीत हासिल करने को लेकर आश्वस्त
थे. दूसरी ओर दिल्ली की टीम उन्हें कड़ी टक्कर देने को तैयार थी.
बहरहाल, जीत चेन्नई की टीम के ही हाथ आई.