पंजाब ने टी-20 के अहम मुकाबले में कोच्चि को छह विकेट से हराकर प्लेआफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखी है.
पंजाब की तरफ से कार्तिक ने 33 गेंद में सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 69 रन बनाये.
कप्तान महेला जयवर्धने के 76 रन के दम पर कोच्चि ने सात विकेट पर 178 रन बनाये.
जयवर्धने और मैकुलम ने सिर्फ 8.4 ओवर में 93 रन जोड़ लिये.
जडेजा को 14वें ओवर में चावला ने पगबाधा आउट किया.
ब्रेंडन मैकुलम के साथ पारी की शुरूआत करने वाले जयवर्धने ने 52 गेंद का सामना करके आठ चौके और दो छक्के लगाये.
मैदान में चीयरगर्ल का जलवा भी देखने लायक था.
जयवर्धने और मैकुलम ने पंजाब के गेंदबाजों को कड़ी नसीहत देते हुए मैदान के चारों ओर शाट खेले.