पाल वलथाटी और शान मार्श के बीच 102 रन की आक्रामक साझेदारी से पंजाब ने यहां टी-20 मैच में दिल्ली को 29 रनों से हरा दिया.
जिसके जवाब में दिल्ली की टीम निर्धारित 20 ओवर में लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने से आठ विकेट के नुकसान पर केवल 141 रन ही बना सकी.
पंजाब के बल्लेबाज शान मार्श ने 47 रन बनाएं.
वलथाटी ने छह चौके और तीन छक्के जड़ित अपनी पारी से टूर्नामेंट में 438 से सर्वाधिक रन बनाकर बैंगलोर के क्रिस गेल से ओरेंज कैप अपने नाम की.
दिनेश कार्तिक अंतिम ओवर में दो चौके लगाने के बाद साल्वी की गेंद पर आउट हो गये.
पंजाब टीम की मालकिन प्रीति जिंटा मैदान पर बहुत उत्साहित नजर आईं.
वलथाटी को आउट करने के बाद खुशी से झूम उठे दिल्ली के खिलाड़ी.
पंजाब टीम की मालकिन प्रीति जिंटा मैदान पर बहुत उत्साहित नजर आईं.
कप्तान एडम गिलक्रिस्ट की खराब फार्म जारी है, वह मोर्ने मोर्कल की गेंद पर मिड आन पर खड़े डेविड वार्नर को कैच देकर आउट हो गये.
शलभ श्रीवास्तव ने नमन ओझा और डेविड वार्नर को पवेलियन भेजा.
डेविड वार्नर ने 29 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाएं.