कप्तान एडम गिलक्रिस्ट और शॉन मार्श के विस्फोट से किंग्स इलेवन पंजाब ने ट्वेंटी-20 लीग के चौथे चरण का रिकार्ड स्कोर बनाकर बैंगलोर पर 111 रन से जीत दर्ज की जिसमें पीयूष चावला के 17 रन में चार विकेट का भी अहम योगदान रहा.
गिलक्रिस्ट (106) और मार्श (नाबाद 79) के तूफान से टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब दो विकेट पर 232 रन का रिकार्ड स्कोर खड़ा किया जो ट्वेंटी-20 लीग का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है.
इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर ने दूसरे ओवर में अपने सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी क्रिस गेल का विकेट गंवा दिया और लगातार विकेट गिरने से टीम 17 ओवर में 121 रन पर सिमट गयी.
इस हार से प्ले आफ में जगह सुनिश्चित कर चुकी बैंगलोर का पिछले सात मैचों में जीत का सिलसिला भी टूट गया जबकि पंजाब की टीम ने लगातार चार मैच में जीत दर्ज की जिससे उसके प्ले आफ में बने रहने की क्षीण उम्मीदें बनी हुई हैं.
लेकिन उसे इसके लिये अन्य परिणामों को भी अपने हक में आने की आस करनी होगी.
अंक तालिका में विजय माल्या की बैंगलोर के 13 मैचों में आठ जीत और चार हार से 17 अंक हैं और वह अपने शीर्ष स्थान पर बरकरार है.
वहीं प्रीति जिंटा की पंजाब के 13 मैचों में 14 अंक हो गये हैं और वह सात जीत और छह हार से अपने पांचवें नंबर पर बनी हुई है.
लेकिन इस जीत से प्लस 0.271 रन रेट में काफी सुधार हुआ है जो पहले माइनस 0.183 था.
लेकिन इस मैच में गेल नहीं चले तो टीम बिना चुनौती दिये ही हार गयी.
एबी डिविलियर्स (34), मोहम्मद कैफ (15), कप्तान विराट कोहली (11), अभिमन्यु मिथुन (10) और श्रीनाथ अरविंद (11) के अलावा कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका.
चावला के चार विकेट के अलावा रेयान हैरिस ने तीन जबकि शलभ श्रीवास्तव ने दो और पाल वलथाटी ने एक विकेट हासिल किया.