scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

पुणे को हराकर कोलकाता प्‍लेऑफ राउंड में पहुंचा

पुणे को हराकर कोलकाता प्‍लेऑफ राउंड में पहुंचा
  • 1/10
स्पिनरों की शानदार गेंदबाजी के बाद कप्तान गौतम गंभीर के नाबाद अर्धशतक से कोलकाता ने टी-20 लीग के अहम मैच में पुणे वारियर्स को सात विकेट से हराकर प्ले आफ में जगह सुनिश्चित की.
पुणे को हराकर कोलकाता प्‍लेऑफ राउंड में पहुंचा
  • 2/10
टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी पुणे महज सात विकेट पर 118 रन ही बना सकी. जवाब में शाहरूख खान की टीम ने आराम से खेलते हुए गंभीर के नाबाद 54 और यूसुफ पठान (29) के साथ तीसरे विकेट के लिये 64 रन की साझेदारी से 16.4 ओवर में तीन विकेट पर 119 रन बनाकर जीत दर्ज की.
पुणे को हराकर कोलकाता प्‍लेऑफ राउंड में पहुंचा
  • 3/10
इस जीत से कोलकाता ने प्ले आफ में जगह पक्की की. उसके 13 मैचों में आठ जीत से 16 अंक हो गये हैं और वह मुंबई इंडियंस को हटाकर तीसरे स्थान पर पहुंच गयी.
Advertisement
पुणे को हराकर कोलकाता प्‍लेऑफ राउंड में पहुंचा
  • 4/10
मनोज तिवारी ने 24 गेंद में इतने ही रन की पारी खेली और आठवें ओवर में भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर बोल्ड हो गये.
पुणे को हराकर कोलकाता प्‍लेऑफ राउंड में पहुंचा
  • 5/10
जिसे विकेटकीपर रोबिन उथप्पा ने आसानी से लपक लिया.
पुणे को हराकर कोलकाता प्‍लेऑफ राउंड में पहुंचा
  • 6/10
पहले ही ओवर में टीम को करारा झटका लगा क्योंकि श्रीवत्स गोस्वामी (6) तीसरी गेंद पर चौका लगाकर अगली पर अलफोंसो थामस को विकेट दे बैठे.
पुणे को हराकर कोलकाता प्‍लेऑफ राउंड में पहुंचा
  • 7/10
उन्होंने 15वें ओवर में चौका लगाकर 43 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और 46 गेद का सामना करते हुए सात चौके से नाबाद 55 रन बनाये.
पुणे को हराकर कोलकाता प्‍लेऑफ राउंड में पहुंचा
  • 8/10
गंभीर आईपीएल में पहली बार पारी का आगाज करने उतरे क्योंकि नियमित सलामी बल्लेबाज जाक कैलिस क्षेत्ररक्षण के दौरान अंगुली में चोट लगा बैठे थे.
पुणे को हराकर कोलकाता प्‍लेऑफ राउंड में पहुंचा
  • 9/10
पुणे के कप्तान युवराज सिंह ने पिछले मैच के बाद कहा था कि वह अब टूर्नामेंट में सम्मान बचाने के लिये खेलेंगे लेकिन आज बल्लेबाजी को देखकर ऐसा नहीं लगा कि टीम कहीं भी जीत दर्ज करने के लिये खेल रही थी. उनके 13 मैचों में नौ हार से आठ अंक हैं.
Advertisement
पुणे को हराकर कोलकाता प्‍लेऑफ राउंड में पहुंचा
  • 10/10

अंतिम छह ओवर में केकेआर को जीत के लिये 13 रन चाहिए थे लेकिन टीम ने इन्हें बनाने में कोई जल्दी नहीं की और आराम से 16 गेंद में जीत दर्ज की.

Advertisement
Advertisement