ट्वेंटी-20 लीग के ‘रन मशीन’ क्रिस गेल के बल्ले से जारी आतिशबाजी के बीच बैंगलोर ने अपने आखिरी लीग मैच में चेन्नई को आठ विकेट से हराकर शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया.
अपने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर चेन्नई को आठ विकेट पर 128 रन पर रोकने के बाद बेंगलूर ने जीत का लक्ष्य 18 ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अकेले मोर्चा संभालते हुए आक्रामक अर्धशतक लगाकर चेन्नई को आठ विकेट पर 128 रन तक पहुंचाया.
चेन्नई के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे. ऐसे में धोनी ने 40 गेंद में तीन चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 70 रन बनाये.
धोनी ने युवा तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन के आखिरी ओवर में 17 रन लिये.
ट्वेंटी-20 लीग के चौथे सत्र के लिये हुई नीलामी में किसी टीम द्वारा नहीं खरीदे गए गेल घायल डर्क नानेस की जगह आरसीबी में शामिल हुए थे.
अब तक नौ मैचों में दो शतक समेत 511 रन बना चुके गेल ने पंजाब के शान मार्श (14 मैचों में 504 रन) को पछाड़कर ऑरेंज कैप हासिल कर ली.
लीग चरण में शीर्ष पर रही बैंगलोर अब 24 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दूसरे नंबर की टीम के खिलाफ पहला प्लेआफ मैच खेलेगी.
बैंगलोर ने अपने आखिरी लीग मैच में चेन्नई को आठ विकेट से हराकर शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया.