ट्वेंटी-20 लीग में चेन्नई ने बैंगलोर को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. बैंगलोर को पहला झटका क्रिस गेल के रूप में लगा. वे 8 रन जोड़कर आर. अश्विन की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए.
डिविलियर्स का विकेट झटकने के बाद खुशी मनाते चेन्नई के खिलाड़ी.
डिविलियर्स ने 11 रन का योगदान किया.
क्रिस गेल इस मैच में कोई खास धूम-धड़ाका नहीं कर सके.
क्रिस गेल सिर्फ 1 छक्के की मदद से 8 रन जोड़कर आर. अश्विन की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए.
इस अहम मुकाबले में पॉमर्सबैश ने 29 रन का योगदान किया.
पॉमर्सबैश बॉलिंगर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.
मयंक अग्रवाल ने 33 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 34 रन बनाए. मयंक को ब्रावो ने बॉलिंगर के हाथों लपकवाया.
अपना अर्द्धशतक पूरा करने के बाद बैट हवा में लहराते विराट कोहली.
विराट कोहली ने सर्वाधिक 70 रन का योगदान किया और वे अंत तक आउट नहीं हुए.
विराट कोहली ने 3 छक्के और 5 चौके जमाए.