बैंगलोर के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी करते मुंबई के कप्तान सचिन तेंदुलकर.
बैंगलोर के लिए मयंक अग्रवाल ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 41 रन बनाए.
ब्लिजार्ड का विकेट लेने की खुशी मनाते बैंगलोर के गेंदबाज अरविंद.
शॉट लगाते मुंबई के बल्लेबाज ब्लिजार्ड.
गेल ने केवल 47 गेंद पर नौ चौकों और पांच छक्कों की मदद से 89 रन बनाये तथा मयंक अग्रवाल (31 गेंद पर 41 रन) के साथ पहले विकेट के लिये 64 गेंद पर 113 रन की साझेदारी की.
क्रिस गेल ने अपने तूफानी तेवरों से मुंबई को भी पस्त करके बैंगलोर को ट्वेंटी-20 लीग के फाइनल में पहुंचा दिया.
बैंगलोर की इस जीत के हीरो फिर से गेल रहे.
क्रिस गेल को उनकी धमाकेदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.
इससे बैंगलोर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद चार विकेट पर 185 रन बनाने में सफल रहा.
बैंगलोर को फाइनल में उसी चेन्नई से भिड़ना है जिससे वह पहले क्वालीफाईंग फाइनल में हार गया था. ट्वेंटी-20 लीग में यह दूसरा अवसर है जबकि बैंगलोर की टीम फाइनल में पहुंची है.
तेंदुलकर ने 40 रनों की पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.
बैंगलोर की टीम ने इस एकतरफा क्वालीफाईंग फाइनल में 43 रन से धमाकेदार जीत दर्ज की.