पंजाब के खिलाफ मुकाबले में आजिंक्य रहाणे ने 98 रनों की आतिशी पारी खेली.
सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 31 रनों से हरा दिया. राजस्थान की जीत के नायक रहे आजिंक्य रहाणे और केवोन कूपर.
राजस्थान रॉयल्स के लिए केवोन कूपर ने गेंद से अपना जलवा बिखेरा और चार विकेट हासिल किए.
सिर्फ दो रनों से आजिंक्य रहाणे आईपीएल के इस सत्र का पहला शतक लगाने से चूक गए.
आजिंक्य रहाणे के शतक बनाने के सपने को जेम्स फॉल्कनर ने चकनाचूर किया.
आजिंक्य रहाणे ने पीयूष चावला के ओवर में लगातार चार चौके लगाए. शतक से चूकने के बाद आजिंक्य को बधाई देते हुए प्रवीण कुमार.
आजिंक्य रहाणे ने कप्तान राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की.
रहाणे ने अपनी इस पारी के दौरान 66 गेंदों का सामना किया और 16 चौके तथा एक छक्का लगाया.
राहुल द्रविड़ का कैच लपकते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी जेम्स फॉल्कनर.