मुंबई इंडियन्स की टीम पहले ही अंतिम चार में पहुंच गयी है लेकिन मंगलवार की जीत से उसने सुनिश्चित कर दिया कि लीग चरण में वह चोटी पर रहेगी.
केवल 13 गेंद पर 45 रन की धमाकेदार पारी, चार ओवर में 15 रन की किफायती गेंदबाजी और दो रन आउट.
कैरेबियाई कीरोन पोलार्ड के इस करिश्माई प्रदर्शन ने मुंबई इंडियन्स को जहां 39 रन से जोरदार जीत दिलायी वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स की इंडियन प्रीमियर लीग के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह में कांटे भर दिये.
आईपीएल की इस साल की नीलामी में रिकार्ड कीमत पर खरीदे गये पोलार्ड अंतिम ओवरों में क्रीज पर उतरे और उन्होंने पांच छक्के और दो चौके जड़कर मैच का नक्शा पलट दिया. इस कैरेबियाई बल्लेबाज की तूफानी पारी से मुंबई इंडियन्स चार विकेट पर 183 रन का मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रहा जिसमें सौरभ तिवारी के 38 और तेंदुलकर के 30 रन भी शामिल हैं.
डेयरडेविल्स ने तेज शुरुआत की लेकिन लगातार विकेट गिरने से उसकी राह कठिन होती गयी और आखिर में उसकी टीम सात विकेट पर 144 रन ही बना पायी.
सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली टीम के 12 मैच में 18 अंक हैं जबकि डेयरडेविल्स इतने ही मैच में 12 अंक लेकर तीसरे स्थान पर काबिज है. उसको अंतिम चार में पहुंचने के लिये अब अपने दोनों मैच जीतने होंगे.
पोलार्ड ने चार ओवर में जहां केवल 15 रन दिये वहीं वीरेंद्र सहवाग और पाल कोलिंगवुड जैसे दमदार बल्लेबाजों को रन आउट भी किया.