आईपीएल के दसवें सीजन का आगाज हो चुका हैं और किंग्स इलेवन पंजाब की को-ओनर एक्टर प्रीति जिंटा की टीम में इंदौर में हुए मैच में विराट की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की. इससे प्रीति खुश थीं लेकिन लोग उनको देखकर हैरान हो रहे थे.
मामला उनके Ex नेस वाडिया से जुड़ा है. इंदौर में हुए रॉयल चैलेंजर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के मैच के दौरान
प्रीति और उनके एक्स बॉयफ्रेंड नेस वाडिया जब आमने सामने आए तो दोनों ने
एक दूसरे को इग्नोर नहीं किया बल्कि देखकर मुस्कुरा दिए.
बता दें कि IPL से ही तो प्रीति जिंटा और उनके Ex नेस वाडिया की लव स्टोरी
शुरू हुई थी. इसके बाद साल 2014 में प्रीटी जिंटा ने मैच के दौरान खुद को
मोलेस्ट करने और गलियां देने की वजह नेस वाडिया पर पुलिस कंप्लेंट की थी.
हालांकि बाद में दोनों को 2015, 2016 और अब 2017 में आईपीएल में साथ देखा
जा रहा है.
प्रीति जिंटा और नेस वाडिया बिजनेस पार्टनर थे और करीब 5 साल तक रिलेशनशिप में भी रहे.
लेकिन बाद में दोनों के बीच दूरियां आ गईं जिसकी वजह किसी ने भी साफ नहीं की. हालांकि इसकी वजह नेस वाडिया का आशिकमिजाज अंदाज बताया जाता है.
प्रीति के साथ अपने रिलेशनशिप के बाद भी नेस ने मशहूर बिजनेसमैन विक्रम थापर की तलाकशुदा बेटी आयशा थापर को डेट करना शुरू कर दिया था.
2014 में प्रीटी जिंटा ने मैच के दौरान खुद को मोलेस्ट करने और गलियां देने की वजह नेस वाडिया पर आरोप लगाए थे जिसके गवाह उस समय उनके दोस्त जीन गुडइनफ थे. प्रीति ने बाद में जीन के साथ शादी की.