scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

पृथ्वी शॉ ने खराब फॉर्म पर तोड़ी चुप्पी, इंस्टाग्राम पर आलोचकों को दिया करारा जवाब

India vs Australia
  • 1/6

पृथ्वी शॉ एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में बुरी तरह से विफल रहे. इसके बाद उनकी काफी आलोचना हो रही है. पृथ्वी शॉ ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए से अपने आलोचकों को संदेश दिया है.

India vs Australia
  • 2/6

पृथ्वी शॉ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है, 'कभी-कभी जब लोग आपको कुछ करने के लिए उकसाते हैं, तो समझ लीजिए कि आप वो कर सकते हैं, लेकिन वो लोग नहीं कर सकते.'

India vs Australia
  • 3/6

पृथ्वी शॉ ने गुलाबी गेंद से खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच की पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए. उन्होंने दूसरी पारी में सिर्फ चार रन बनाए. पहली पारी में उन्हें मिशेल स्टार्क ने आउट किया और दूसरी पारी में पैट कमिंस ने. दोनों पारियों में समान बात यह रही थी कि शॉ एक ही तरह से आउट हुए थे- इनस्विंगर पर बल्ले और पैड के बीच गैप के रहने से.

Advertisement
India vs Australia
  • 4/6

सीरीज की शुरुआत से पहले ही सुनील गावस्कर ने शॉ के बारे में कहा था कि उन्हें अपने डिफेंस को मजबूत करने की जरूरत है. बता दें कि भारतीय टीम मैनेजमेंट अगले टेस्ट मैच से पृथ्वी शॉ को ड्रॉप कर सकती है. पहले टेस्ट मैच में पृथ्वी शॉ ने दोनों पारियों में 0 और 4 रन के स्कोर बनाए थे. जबकि फील्डिंग में भी वह आसान कैच टपका रहे थे. 

India vs Australia
  • 5/6

शॉ की बल्लेबाजी में तकनीकी कमजोरी ऑस्ट्रेलिया के सामने उजागर हो गई. बैटिंग के दौरान पृथ्वी शॉ के बैट और पैड में काफी बड़ा गैप आ जाता है, जिससे वह बोल्ड हो रहे हैं. 

India vs Australia
  • 6/6

26 दिसंबर से मेलबर्न में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में पृथ्वी शॉ की जगह शुभमन गिल अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं. युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने टेस्ट सीरीज से पहले खेले गए डे नाइट प्रैक्टिस मैच में 43 और 65 के स्कोर बनाए थे.

Advertisement
Advertisement