scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

डे नाइट टेस्ट से बाहर हुए पुकोवस्की, मार्कस हैरिस ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल

Australia vs India
  • 1/6

ऑस्ट्रेलिया ने 17 दिसंबर से भारत के खिलाफ एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में विल पुकोवस्की के स्थान पर मार्कस हैरिस को टीम में शामिल किया है. पुकोवस्की कन्कशन के कारण बाहर हो गए हैं.

Australia vs India
  • 2/6

पहले अभ्यास मैच में उन्हें सिर में गेंद लगी थी. उनका बाहर जाना ऑस्ट्रेलिया के लिए एक और बड़ा झटका है जो पहले से ही सलामी जोड़ी को लेकर चिंतित है. डेविड वॉर्नर पहले ही ग्रोइन चोट के कारण पहले टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं.

Australia vs India
  • 3/6

हैरिस के पास भारत के खिलाफ खेलने का अनुभव है. उन्होंने 2018-19 में भारत के खिलाफ खेली गई सीरीज में भारतीय गेंदबाजों का सामना किया था.
 

Advertisement
Australia vs India
  • 4/6

हैरिस ने हालांकि पिछले साल एशेज के बाद से ऑस्ट्रेलिया के लिए नहीं खेला है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट में रन जरूर बनाए हैं. तीन मैचों में उन्होंने एक दोहरा शतक और दो अर्धशतक जमाए हैं. भारत के खिलाफ खेले गए पहले अभ्यास मैच में उन्होंने 35 और नाबाद 25 रन बनाए थे. 

Australia vs India
  • 5/6

ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने कहा, हालिया दौर में चोटों को देखते हुए, हमें मार्कस की जैसी योग्यता का खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल करने का मौका मिला. मार्कस इस सीजन विक्टोरिया के साथ शानदार फॉर्म में थे. उनके पास दोनों अभ्यास मैचों में भारतीय गेंदबाजों को खेलने का अनुभव है.

Australia vs India
  • 6/6

उन्होंने कहा, साथ ही हम वॉर्नर और पुकोवस्की को लेकर निराश हैं जो पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. 

Advertisement
Advertisement